आगरा यूनिवर्सिटी ने ईडी की जांच शुरू होते ही बीएएमएस की परीक्षा कर दी स्थगित दांव पर छात्रों का भविष्य

5 अगस्त से बीएएमएस की परीक्षाएं शुरू होनी थीं, लेकिन अचानक से विश्वविद्यालय ने परीक्षा को रद्द कर दिया. इसके परिणामस्वरूप, परीक्षा के लिए दूसरे जिलों से आए छात्रों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2023 5:35 PM

आगरा: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS,बीएएमएस) की परीक्षा न होने से छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है. साढ़े पांच साल के इस स्नातक कार्यक्रम में साढ़े चार साल का मुख्य पाठ्यक्रम और एक साल की इंटर्नशिप होती है. उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद होने वाले इस कोर्स में दाखिल ले चुके छात्र परेशान हैं. 5 अगस्त से बीएएमएस की परीक्षाएं शुरू होनी थीं, लेकिन अचानक से विश्वविद्यालय ने परीक्षा को रद्द कर दिया. इसके परिणामस्वरूप, परीक्षा के लिए दूसरे जिलों से आए छात्रों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. आंक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय में हंगामा किया था. पालीवाल रोड को भी जाम कर दिया. पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था. एक माह अधिक बीत जाने के बाद भी बीएएमएस की परीक्षा का नया कार्यक्रम जरारी नहीं हुआ है.

जांच के लिए ईडी कॉपियां साथ ले गई 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जाँच रहा है कि मेडिकल की परीक्षा की कॉपियाँ बदली गई हैं. ईडी की जाँच का कोई नतीजा अब तक नहीं प्राप्त हुआ है. जब तक इसकी जाँच का कोई नतीजा नहीं आता, तब तक परीक्षाएं स्थगित रहेंगी. परीक्षा न होने के कारण बीएएमएस के छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. उनका सत्र पहले से ही काफी देरी से चल रहा था, और अब परीक्षा न होने से और ज्यादा देरी हो रही है. 5 अगस्त को बीएएमएस की परीक्षाएं होनी थीं, लेकिन 4 अगस्त को विश्वविद्यालय में ईडी की टीम जाँच करने पहुँची. रात भर जाँच चली, और इसके बाद टीम ने बीएएमएस की 306 कॉपियों को अपने साथ ले गई थी.

Also Read: परिवार के साथ पार्टी करने आगरा के 4 स्टार होटल में ठहरा फार्मेसी कंपनी के कर्मचारी की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत
Also Read: UP News : पुलिसवाला बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, रौब झाड़ने को रखते थे फर्जी परिचय पत्र, गिरफ्तार
परीक्षा के लिए किराए पर रहे थे परीक्षार्थी

टीम को कॉपियों को ले जाने में करीब एक महीना से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. इस कारण, अब तक परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी हैं. बीएएमएस के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के साथ संपर्क किया जा रहा है, और वे यह पूछ रहे हैं कि विश्वविद्यालय कब तक बीएएमएस की परीक्षाएं आयोजित करेगा. लेकिन अब तक कोई निर्धारित तिथि नहीं जारी की गई है. कासगंज के निवासी और बीएएमएस के छात्र रजत का कहना है कि विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण उनकी परीक्षाएं रद्द हो गई हैं. विश्वविद्यालय कोई निश्चित तारीख भी नहीं बता रहा है. हम लोगों ने परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद आगरा में किराए पर कमरा लिया था, जिससे हमारा पैसा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है, और समय भी बर्बाद हो रहा है. इस विचार में, हमारी बात सुनने वाला कोई भी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version