आगरा यूनिवर्सिटी 6 मई को राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी को सौंप सकती है सभी दस्तावेज, जानें पूरा मामला
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर ने प्रभात खबर को बताया कि उम्मीद की जा रही है कि 21 जनवरी से मांगी जा रहीं पत्रावली, दस्तावेज डॉ भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी द्वारा 6 मई तक राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को हैंडओवर कर दिए जाएंगे.
Aligarh News: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद आगरा की डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी 6 मई को पत्रावली समेत सभी दस्तावेज अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को सौंप सकती है. राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अस्तित्व में आने पर 21 जनवरी से लगातार संबद्ध डिग्री कॉलेजों की फाइलें, दस्तावेज प्राप्ति के लिए प्रयास किए जा रहे थे.
दस्तावेज के ट्रांसफर कराने का काम देख रहे
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर ने प्रभात खबर को बताया कि उम्मीद की जा रही है कि 21 जनवरी से मांगी जा रहीं पत्रावली, दस्तावेज डॉ भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी द्वारा 6 मई तक राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को हैंडओवर कर दिए जाएंगे. इसके लिए असिस्टेंट रजिस्ट्रार नजर बनाए हुए हैं, वही सभी दस्तावेज के ट्रांसफर कराने का काम देख रहे हैं. राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से अटैच असिस्टेंट रजिस्ट्रार कैलाश बिष्ट ने बताया कि अंबेडकर यूनिवर्सिटी द्वारा सभी दस्तावेज स्कैन किए जा रहे हैं. स्कैनिंग का कार्य लगभग पूरा हो गया है. कुछ कार्य 5 मई को कंप्लीट होगा और 6 मई तक सभी दस्तावेज राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को सौंपे जा सकते हैं.
Also Read: Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी के लिए जारी शासनादेश को ठेंगा दिखा रही अंबेडकर यूनिवर्सिटी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने की थी बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नए विश्वविद्यालय राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़, मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के कुलपतियों व पुराने विश्वविद्यालय डॉक्टर भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के कुलपतियों के साथ बैठक ली थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति को राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़ के लिए पत्रावली, दस्तावेज आदि प्रकार के सहयोग करने को कहा था. 24 फरवरी को राजभवन में आयोजित कुलपतिगणों की बैठक में कुलाधिपति द्वारा पुराने विश्वविद्यालय को नए विश्वविद्यालय के सहयोग करने के निर्देश दिए गए थे. 8 मार्च 2022 को फिर डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा विचार विमर्श किया गया, परंतु आगरा यूनिवर्सिटी ने समस्त पत्रावली, अभिलेख और डाटा राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को उपलब्ध नहीं कराए.
Also Read: अंबेडकर यूनिवर्सिटी की शिकायत राजभवन पहुंची, राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के वीसी ने लिखा पत्र
पत्रावली, अभिलेख नहीं कराए थे उपलब्ध
28 अप्रैल 2021 के शासनादेश के अनुसार, 15 जून 2021 से अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज के समस्त महाविद्यालय राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध हो गए हैं. इन जिलों के महाविद्यालयों से संबंधित समस्त पत्रावली अभिलेख डाटा प्राप्ति के लिए राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय ने डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा को 21 जनवरी, 4 फरवरी 2022 को लिखा. 16 फरवरी को राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार व्यक्तिगत रूप से मिले.
रिपोर्ट : चमन शर्मा