Agra News: ताजनगरी में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पेपर लीक कांड में पुलिस ने एक निजी कॉलेज के शिक्षक को उठाया है. उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को इस मामले में कई अहम सुराग मिले हैं. आगरा में विश्वविद्यालय के पेपर लीक मामले में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कड़े तेवर दिखाए थे. उसके बाद आगरा पुलिस ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने पेपर लीक मामले में अछनेरा क्षेत्र के एक निजी कॉलेज के शिक्षक को दबिश देकर अपनी हिरासत में लिया है. उसका मोबाइल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस की पूछताछ में शिक्षक ने कई अहम सुराग दिए हैं. जिससे पुलिस इस मामले के खुलासे के नजदीक पहुंच गयी है.
गौरतलब है कि आगरा में विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं चल रही हैं. बीते दिनों आगरा कॉलेज से बीएससी सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के दो पेपर लीक हुए थे. इस दौरान पुलिस ने आगरा कॉलेज के गेट पर पेपर सॉल्व कर रहे कई छात्रों को पकड़ा था और उनके मोबाइल अपने कब्जे में लिए थे. इसके एक दिन बाद फिर से एक पेपर लीक हो गया. इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इस मामले को गंभीरता से लिया और विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
शिक्षा मंत्री के कड़े तेवर के बाद आगरा पुलिस एक्शन में आई और सर्विलांस, साइबर सेल की मदद से 50 से अधिक छात्र-छात्राओं से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने अछनेरा से शिक्षक को उठा लिया. पुलिस ने शिक्षक से कड़ी पूछताछ की तो शिक्षक ने कई सारे राज पुलिस के सामने उगले हैं. जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले में एक निजी कॉलेज के शिक्षक को उठाया गया है. उससे पूछताछ में कई सारे अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा.