Agra : फेसबुक से व्यापारी से असली चांदी मंगाते और कोरियर से भेजते थे नकली , तीन आरोपी गिरफ्तार

आगरा पुलिस ने अहमदाबाद के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों आरोपियों ने आगरा के एक चांदी कारोबारी को अपनी ठगी का शिकार बनाया था. चांदी कारोबारी से लाखों रुपए की असली चांदी कोरियर द्वारा मंगाई और पैसे की जगह उसे नकली चांदी कोरियर द्वारा भेज दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2023 8:54 PM

आगरा. फेसबुक से चांदी व्यापारियों का नंबर ढूंढ कर कोरियर द्वारा चांदी मांगने और नकली चांदी भेजने के मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों आरोपी गुजरात अहमदाबाद के रहने वाले हैं. और उन्होंने आगरा में एक चांदी व्यापारी को अपनी ठगी का शिकार बनाया था. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के पास से 2 किलोग्राम फाइन चांदी, 4.450 ग्राम सफेद धातु और करीब 1 लाख रुपए नगद व तीन मोबाइल बरामद किए हैं.पुलिस ने बताया है कि यह तीनों लोग फेसबुक के माध्यम से सर्राफा व्यवसाईयों का नंबर पता करते थे और उनके बाद उनसे संपर्क करते थे. इसके बाद उनसे असली चांदी मंगा कर नकली चांदी भेज दिया करते थे. एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के मै. सिद्धिदात्री ज्वेलर्स के मालिक पंकज अग्रवाल द्वारा 12 अगस्त को शिकायत दी गई. जिसमें बताया गया कि 26 जून को उनके पास एक अज्ञात नंबर से केतन सोनी नाम के व्यक्ति ने अहमदाबाद से चांदी के आभूषण खरीदने के लिए मैसेज और कॉल किया था. व्यापारी का उससे परिचय नहीं था इसीलिए उन्होंने माल देने के लिए मना कर दिया. जिस पर आरोपी ने पीतांबरा एक्सप्रेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कोरियर कंपनी के डायरेक्टर का परिचय देकर कहा कि मैं उन्हें जानता हूं. आप उनके माध्यम से मुझे माल भेज दीजिए और मैं आपको पेमेंट कर दूंगा. इसके बाद व्यापारी ने पीतांबरा एक्सप्रेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कोरियर कंपनी के डायरेक्टर राजकुमार उर्फ राजू से बात की तो राजकुमार ने बताया कि केतन सोनी को मैं जानता हूं और मेरे पास उनकी कई पार्सल आती रहती हैं. आप मुझे माल भेज दो और मैं पेमेंट लेकर ही उनको माल दूंगा.

इसके बाद राजकुमार की बातों पर विश्वास करके व्यापारी ने 25 जून को 5.732 किलो चांदी के आभूषण जिनकी कीमत करीब 256000 बताई गई. केतन सोनी की फर्म कृष्णा ज्वेलर्स के नाम से भेज दी. इसके बाद केतन सोनी द्वारा एक बार फिर से माल मंगाया गया. लेकिन व्यापारी ने पहले का पेमेंट ना आने पर मना कर दिया. तो राजकुमार उर्फ राजू द्वारा फोन किया गया और बताया गया कि तुम्हारा पेमेंट आ गया है.व्यापारी ने 28 जून को करीब 7.780 किलोग्राम चांदी जिसकी कीमत करीब 225000 बताई गई. फिर से केतन सोनी की फर्म कृष्णा ज्वेलर्स को कोरियर के माध्यम से भेज दी गई. लेकिन दोनों ही बार व्यापारी के पास पेमेंट की जगह नकली चांदी आई इसके बाद व्यापारी ने थाने में शिकायत की.

एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि व्यापारी की शिकायत के आधार पर हमने जांच पड़ताल शुरू की और क्राइम ब्रांच अहमदाबाद की मदद से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमे किरीती भाई जयंती भाई सथवारा पुत्र जयंती भाई सोनेलाल निवासी अहमदाबाद, गुजरात दूसरा मेहुल आशोक कुमार सोनी पुत्र हरिकिशन दास निवासी अहमदाबाद , गुजरात और तीसरा विपुल चमन लाल प्रजापति पुत्र चमनलाल निवासी अहमदाबाद गुजरात है. इनके पास पुलिस को 2 किलोग्राम फाइन चांदी, 4.5 ग्राम सफेद धातु, ₹100000 नगद और तीन मोबाइल बरामद हुए हैं.एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग फेसबुक के माध्यम से व्यापारियों का नंबर निकालते थे और उनसे संपर्क करते थे. इसके बाद उनसे कोरियर द्वारा असली चांदी मंगवाते थे और नकली चांदी भेज दिया करते थे. असली चांदी को गला कर वह कुछ अज्ञात लोगों को बेच दिया करते थे और जो पैसा आता था उसे आपस में बांट लिया करते थे.

Also Read: DA Hike News : यूपी के सरकारी कर्मचारियों को कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जानिए ताजा अपडेट

Next Article

Exit mobile version