आगरा में बर्तन व्यापारी को लघुशंका करना पड़ा भारी, बदमाश ने धक्का देकर सड़क किनारे खाई में गिराया, फिर…
आगरा में बर्तन व्यापारी को लघुशंका करना पड़ा भारी पड़ गया. एक बदमाश ने पीछे से धक्का देकर सड़क किनारे खाई में गिरा दिया. फिर सड़क पर खड़ी बाइक और 4 लाख रुपये लूटकर फरार हो गया. आगरा में बर्तन व्यापारी से लूट
आगरा. ताजनगरी के सैया क्षेत्र में एक बर्तन व्यापारी को सड़क किनारे लघुशंका करना भारी पड़ गया. एक बदमाश ने पीछे से धक्का देकर सड़क किनारे खाई में गिरा दिया. फिर सड़क पर खड़ी बाइक और बर्तन लूटकर फरार हो गया. व्यापारी धौलपुर से तकादा करके वापस आगरा लौट रहे था. इस दौरान दो बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और उसकी बाइक और उसमें रखे हुए चार लाख रुपए लूट लिए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. जानकारी के अनुसार कमला नगर के तेज नगर निवासी श्याम लालवानी की दरेसी में बर्तनों की दुकान है. सोमवार दोपहर करीब 2 बजे वह धौलपुर के सहपऊ से तकादा करके वापस लौट रहा था.
चार लाख रुपये और बाइक की लूट
व्यापारी खेरागढ़ के नगला केहरी में लघुशंका करने के लिए सड़क किनारे रुक गया. इसके बाद बाइक खड़ी कर दी. लघु शंका से निवृत्त होकर जैसे ही उन्होंने बाइक में चाबी लगाई बाइक पर सवार दो युवक वहां आ धमके और उनकी बाइक की चाबी छीन ली. एक बदमाश ने उन्हें धक्का देकर सड़क किनारे खाई में गिरा दिया. इसके बाद बाइक लेकर भाग गया. उन्होंने बदमाशों के पीछे-पीछे दौड़ भी लगाई. लेकिन, काफी दूर जाने की वजह से वे उन्हें पकड़ नहीं पाए.
Also Read: बरेली में किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को लगाया गले, जानें वजह…
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद व्यापारी किसी राहगीर से मदद लेकर थाना खेरागढ़ पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद सीओ खेरागढ़ महेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. थाना सैया पुलिस को घटना की जानकारी भी दे दी गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है व क्षेत्र में नाकाबंदी कर चेकिंग भी शुरू कर दी है.