Agra News: आगरा वाले सावधान! अगले दो दिन नहीं आएगा पानी, अभी ही कर लें इंतजाम

Agra News: ताजनगरी के करीब तीन दर्जन से अधिक इलाकों के लोगों को दो दिन पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है. गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक जलापूर्ति प्रभावित रह सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2022 11:29 AM
an image

Agra News: ताजनगरी के करीब तीन दर्जन से अधिक इलाकों के लोगों को दो दिन पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है. गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक जलापूर्ति प्रभावित रह सकती है. ऐसे में लोग सुबह ही पानी को भर कर रख लें, जिससे परेशानी से बचा जा सके. पानी ना आने की स्तिथि में जलकल द्वारा जारी किए गए नम्बरों पर कॉल कर टैंकर भी मंगा सकते हैं.

जिले के कमला नगर पानी की टंकी से जुडे़ क्षेत्रों के साथ जयराम बाग, बृज विहार में गुरुवार शाम को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. इसके पीछे कारण है कि बृज विहार, कमला नगर और जयराम बाग में बनी पानी की ओवरहेड टंकियों की सफाई का काम किया जाएगा. ऐसे में गुरुवार सुबह जलापूर्ति होने के बाद सप्लाई बंद कर दी जाएगी. ऐसे में तीनों क्षेत्र की टंकी से जुडे़ कर्मयोगी एंक्लेव, सुभाष नगर, बृज विहार, शालीमार एंक्लेव, दयालबाग, मैत्री बाग, पंजाबी बाग, सरला बाग, राहुल विहार, कमला नगर के ब्लाक ए, बी, सी, डी, ई, एफ में शाम को पानी नहीं आएगा. इन क्षेत्र के लोग सुबह की पानी की इंतजाम करके रख लें.

Also Read: UP Buldozer Action: यूपी में बुलडोजर के गरजने पर लगेगी रोक? सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई आज

कमला नगर, बृज विहार व जयराम बाग में गुरुवार को टंकियों की सफाई होने के बाद शुक्रवार को जलकल विभाग द्वारा ट्रांस यमुना कालोनी में बने 9 वीटी जोनल पंपिंग स्टेशन के भूमिगत जलाशय और जीवनी मंडी वाटरवर्क्स स्थित प्रथम जलकल परिसर के सीडब्ल्यूआर-01 की सफाई कराई जाएगी. इसके चलते शुक्रवार सुबह से शाम तक आधे शहर में पानी नहीं आएगा. ट्रांसयमुना कालोनी फेस-1, 2, नुनिहाई, कालिंदी विहार, कांशीराम योजना, छत्ता, बेलनगंज, कोतवाली, रकाबगंज, छीपीटोला आदि क्षेत्र के लोग गुरुवार शाम को ही पानी का भंडारण करके रख लें, जिससे शुक्रवार को उन्हें परेशानी न हो.

जलकल विभाग ने पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने के चलते सप्लाई के लिए टैंकर की व्यवस्था कराने की बात कही है. ऐसे में लोग टोल फ्री नंबर 18002702722, कंट्रोल रूम नं. 8192095401 पर फोन कर टैंकर मंगा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल नंबर 8192095730 व 8192095302 पर भी फोन कर सकते हैं.

Exit mobile version