आगरा के मेडिकल माफिया पंकज ने यूपी के 14 शहरों में खोल दिए फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज, गोरखपुर पुलिस ने दबोचा
पंकज पोरवाल का यह धोखाधड़ी नेटवर्क यूपी के 14 शहरों में फैला हुआ है, जिसमें गोरखपुर और आगरा शामिल हैं. उसने 2013 से आगरा में एक ऑफिस खोलकर 'अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट' का संचालन किया था, और इसने अब तक कुल 14 इंस्टीट्यूट खोले हैं.
आगरा. यूपी के आगरा जिले के एक मेडिकल माफिया ने यूपी के अलग-अलग शहरों में पैरामेडिकल कॉलेज के नाम पर फर्जी फ्रेंचाइजी देकर तमाम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. गोरखपुर पुलिस ने आगरा के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. माफिया के द्वारा फर्जी तरीके से पैरामेडिकल कॉलेज खोलने की जानकारी सामने आई है.पुलिस द्वारा बताया गया है कि पंकज पोरवाल ने 2013 से आगरा में एक ऑफिस खोलकर ‘अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट’ का संचालन किया था, और इसने अब तक कुल 14 इंस्टीट्यूट खोले हैं. इनमें अवैध और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर कोर्सेज चलाए जा रहे हैं, जो की यूपी के 12 जिलों में स्थित हैं. इन कॉलेजों में अब तक कुल 800 छात्रों का एनरोलमेंट हुआ है.”
800 छात्रों से मोटी रकम वसूलकर उन्हें फर्जी डिग्री देने का आरोप
जानकारी के अनुसार, आगरा के निवासी पंकज पोरवाल ने शाहगंज में ‘अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट’ के नाम से एक ऑफिस खोला था, और इसकी अलग-अलग शहरों में फ्रेंचाइजी देने के बाद पैरामेडिकल कॉलेज को खुलवा रहा था. वहां से वह पैरामेडिकल संबंधित विभिन्न कोर्सेज करने के नाम पर छात्रों से मोटी रकमें धन वसूलता था. उसने इसके बाद ‘अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट’ और ‘आयुष पैरामेडिकल काउंसिल आफ इंडिया’ के नाम पर फर्जी मार्कशीट और सर्टिफिकेट देकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. अब तक, पंकज पोरवाल ने करीब 800 से अधिक छात्रों से मोटी रकमें वसूलकर उन्हें फर्जी डिग्री देने का आरोप लगाया था. पंकज पोरवाल का यह धोखाधड़ी नेटवर्क यूपी के 14 शहरों में फैला हुआ है, जिसमें गोरखपुर और आगरा शामिल हैं.
आगरा पुलिस ने केस दर्ज कर गोरखपुर को किया स्थानांतरित
पुलिस जांच में इस मामले का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया. इसके बाद यह केस स्थानांतरित होकर गोरखपुर पुलिस के पास पहुंचा. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इन कॉलेजों में बिना किसी विधिक मान्यता के कोर्सेज चलाए जा रहे थे, जिनके लिए मार्कशीट और सर्टिफिकेट जारी किए गए थे. दस्तावेज सभी फर्जी निकले. इसके बाद पुलिस ने ‘अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट’ के संचालक पंकज पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है. पंकज आगरा के शाहगंज गणेश नगर के निवासी है.
Also Read: UP News : पुलिसवाला बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, रौब झाड़ने को रखते थे फर्जी परिचय पत्र, गिरफ्तार
Also Read: परिवार के साथ पार्टी करने आगरा के 4 स्टार होटल में ठहरा फार्मेसी कंपनी के कर्मचारी की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत