Jharkhand News: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कृषि बाजार प्रांगण में एक बुजुर्ग मजदूर भरत राम को नशे में धुत्त कृषि बाजार समिति के सचिव राकेश कुमार सिंह द्वारा मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में घायल बुजुर्ग के पुत्र दामकाडा बरवा निवासी प्रिंस कुमार राम ने बरवाअड्डा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आरोपी सचिव ने आरोप को झूठा बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला
प्रिंस राम ने थाना में की गयी लिखित शिकायत में कहा है कि उनके पिता भरत राम (72 वर्ष) कृषि बाजार में मजदूरी करते हैं. फिर रात में कृषि बाजार में ही सो जाते हैं. वह पिछले 29 वर्षों से कृषि बाजार में काम रह रहे हैं. वे भी बाजार समिति में मालवाहक ऑटो चलाते हैं. रात 9.30 बजे एक दुकान के बाहर उनके पिता बैठे हुए थे. वे वहीं अपना मालवाहक ऑटो खड़ा कर घर वापस लौट गए थे. इस दौरान नशे में धुत्त कृषि बाजार के सचिव चार-पांच लोगों के साथ आए और उनके पिता को गाली-गलौज करने लगे. फिर अपने लोगों से उनके पिता को मारने को कहा. जब सचिव के साथ आए लोगों ने उनके पिता को नहीं मारा तो सचिव ने अपने साथ आए लोगों से डंडा छीनकर उनके पिता पर जमकर लाठियां बरसायीं. लाठियों के वार से उनके पिता जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके पिता पर जान मारने की नीयत से सचिव ने हमला किया है. हो-हंगामा सुनकर कृषि बाजार में रह रहे मजदूर दौड़ पड़े. फिर देखते ही देखते घटना स्थल पर दर्जनों मजदूर जुट गये और मारपीट का विरोध करने लगे. फिर मौके की नजाकत को देखते हुए सचिव व गार्ड भाग खड़े हुए.
Also Read: Happy Dhanteras 2022: गुमला के बाजारों में बरसा धन, करीब 20 करोड़ का कारोबार, जाम से परेशान रहे लोग
रात में कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
देर रात अतिक्रमण के नाम पर हो रही कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. बाजार समिति चैंबर के अध्यक्ष विनोद गुप्ता व सचिव विनोद कंधवे ने कहा कि सचिव पर आरोप है कि नशे में धुत्त होकर बुजुर्ग से मारपीट की. आरोप में क्या सच्चाई है. यह जांच का विषय है, लेकिन अतिक्रमण के नाम पर देर रात कार्रवाई उचित नहीं है.
Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार अरेस्ट, मास्टर की जब्त
गार्ड ने की है मारपीट
आरोपी सचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि भरत राम ने कृषि बाजार में गुमटी लगाकर अतिक्रमण किया है. वह बाजार समिति में गंदगी भी फैलाता है. इसकी शिकायत लोग कर रहे थे. अतिक्रमण हटाने गया तो उसने विरोध किया. गार्ड ने मारपीट की है. घटना के समय वे घटनास्थल पर मौजूद थे. उनके ऊपर लगाए गए आरोप झूठे हैं. इस संबंध थानेदार सुमन कुमार ने कहा कि शिकायत मिली है. जांच चल रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
रिपोर्ट : हीरालाल, बरवाअड्डा, धनबाद