Jharkhand News : झारखंड के कृषि मंत्री सह गढ़वा जिला प्रभारी बादल पत्रलेख ने गढ़वा दौरे के क्रम में परिसदन भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान कृषि मंत्री ने जिले में सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा की. कृषि मंत्री ने कहा कि सुखाड़ से निबटने के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री ने नीति आयोग की बैठक में अपनी भावना से केन्द्र सरकार को अवगत करा दिया है. सुखाड़ से निबटने और किसानों को उससे राहत प्रदान करने के लिये राज्य के सभी जिले ट्रीगर वन और ट्रीगर टू के सारे पैमाने की अहर्ता को पूरा कर रहे हैं. सुखाड़ से निपटने और लोगों को राहत पहुंचाने के लिये आपदा प्रबंधन विभाग के साथ जल्द ही एक उच्चस्तरीय बैठक की जायेगी.
निदेशक ने सौंप दी है रिपोर्ट
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के हित में जितने प्रयास किये जा सकते हैं, राज्य सरकार उस दिशा में काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी टीमवर्क के साथ काम कर सुखाड़ से निबटने के लिए काम कर रहे है. इसके लिए उन्होंने कृषि विभाग सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के प्रति आभार जताया. मंत्री ने कहा कि राज्य में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए विभागीय समीक्षा के लिए सभी जिलों में निदेशक और उप निदेशक स्तर के पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है. वे जमीनी हकीकत को जानने के बाद रिपोर्ट सरकार को सौंपेगे. मंत्री ने बताया कि गढ़वा दौरे के बाद निदेशक की ओर से उन्हें जो रिपोर्ट दी गयी है, उसमें भी भयावह स्थिति है.
फसल राहत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन
गढ़वा जिले में लक्ष्य के अनुरूप अब तक महज 2.71 प्रतिशत ही धान की रोपायी हुयी है. वर्षा औसत से 71.94 प्रतिशत कम हुई है. उन्होंने कहा कि सुखाड़ से किसानों को राहत देने के लिये राज्य सरकार ने फसल राहत योजना की शुरूआत की है़ इसके तहत पूरे राज्य में अब तक तक करीब 4.70 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है़ इसमें से करीब 87 हजार रजिस्ट्रेशन सिर्फ गढ़वा का है़ रजिस्ट्रेशन के मामले में राज्यभर में गढ़वा अव्वल है़ बैठक में पशुपालन निदेशक शशि प्रकाश झा, डीडीसी राजेश कुमार राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, सहकारिता पदाधिकारी अमिता कुमारी, आत्मा के उपनिदेशक योगेन्द्र प्रसाद सिंह, डीआरडीए के कार्यालय प्रबंधक मिथिलेश कुमार सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट : पीयूष तिवारी, गढ़वा