चंपारण में बोले कृषि मंत्री प्रेम कुमार, बाढ़ प्रभावित किसानों को मिलेगा फसल क्षति का मुआवजा
बेतिया : कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार सूबे में बाढ़ आपदा से फसलों की क्षति होने पर किसानों को उचित मुआवजा देगी. इसके लिए सभी जिलों में वास्तविक आकलन करने का काम किया जा रहा है. डॉ. कुमार ने कहा कि अबतक की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 16 जिलों में बाढ़ का प्रभाव है. करीब 70 लाख की आबादी इससे प्रभावित हुई है. बाढ़ प्रभावित किसानों को उनकी फसल क्षति के लिए सहायता दी जायेगी.
बेतिया : कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार सूबे में बाढ़ आपदा से फसलों की क्षति होने पर किसानों को उचित मुआवजा देगी. इसके लिए सभी जिलों में वास्तविक आकलन करने का काम किया जा रहा है. डॉ. कुमार ने कहा कि अबतक की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 16 जिलों में बाढ़ का प्रभाव है. करीब 70 लाख की आबादी इससे प्रभावित हुई है. बाढ़ प्रभावित किसानों को उनकी फसल क्षति के लिए सहायता दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. संबंधित जिलों के जिला कृषि पदाधिकारियों को उनके यहां हुई फसल क्षति की रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया गया है. जिले के दो दिवसीय दौरे के क्रम में बेतिया पहुंचे डॉ कुमार ने सोमवार को परिसदन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जिलों से प्राप्त रिपोर्ट पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए किसानों को सहायता दिलायी जाएगी. उन्होंने कहा कि दरभंगा, पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण में बाढ़ का कहर ज्यादा है. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक लाख करोड़ की राशि स्वीकृत की है. केंद्र सरकार किसान सम्मान योजना के तहत हाल ही में किसानों को दो-दो हजार रुपये का भुगतान किया है. इसके तहत सूबे के 72 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं.
जिले के 18 प्रखंडों की 293 पंचायतों में बाढ़ का असर
कृषि मंत्री ने कहा कि जिले से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ से 293 पंचायतों के किसान प्रभावित हैं. नुकसान हुई फसलों का वास्तविक आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से भेजने का निर्देश डीएओ विजय प्रकाश को दिया गया है. रिपोर्ट मिलने के साथ ही इस पर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने पशुपालन एव मत्स्यपालन विभाग के अधिकारियों से बाढ़ से हुई क्षति की जानकारी ली.
वहीं, पूर्व मंत्री सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी एवं बेतिया के विधायक मदन मोहन तिवारी मझौलिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के इलाज के लिए शिविर नहीं लगाने पर जिला पशुपालन पदाधिकारी पर जमकर बिफरे. इस पर मंत्री ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर मुखिया उमाकांत सिंह, रवि सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
Posted By : Kaushal Kishor