11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: खाद की सभी दुकानों पर लगेंगे स्टॉक और रेट बोर्ड, कृषि मंत्री ने दिए निर्देश

यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अलीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने खाद की सभी दुकानों पर स्टॉक और रेट बोर्ड लगाने के निर्देश दिए.

Aligarh News: यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अलीगढ़ पहुंचे, उन्होंने डीएपी और अन्य उर्वरक उपलब्धता उपलब्धता की समीक्षा की. साथ ही खाद की सभी दुकानों पर स्टॉक और रेट बोर्ड लगाने के निर्देश दिए.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में मण्डल के कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीएपी और अन्य उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी उपलब्ध खाद प्राथमिकता बिक्री कराएं, यदि दुकानों पर खाद उपलब्ध नहीं है तो स्पष्ट रूप से ‘स्टॉक नहीं’ का बोर्ड लगाया जाए. सभी दुकानों पर स्पष्ट रूप से स्टॉक बोर्ड और रेट बोर्ड लगाया जाए.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि, किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न होने दी जाए. प्रदेश में कहीं भी डीएपी की कोई कमी नहीं है. भारत सरकार में केन्द्रीय उर्वरक मंत्री से उन्होंने खाद के बारे में बात की है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि फास्फेटिक फर्टिलाइजर विशेषकर डीएपी की प्रदेश में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

Also Read: Aligarh News: बुलेट में तेज आवाज वाला साइलेंसर लगाना पड़ेगा महंगा, भरना होगा 15,000 तक का जुर्माना

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि, खाद के आने, बिकने और बचने के बारे में डीएम को नियमित रूप से अवगत कराया जाए. किसी भी सहकारी समिति और निजी दुकानदारों द्वारा उर्वरक बिक्री के संबंध में अनियमितता न बरती जाए.

Also Read: Aligarh News: DAP की किल्लत पर अलीगढ़ DM ने लिया एक्शन, बनाई 10 सदस्यीय टीम

बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अलावा सांसद सतीश गौतम सहित समस्त जिला कृषि अधिकारी और भूमि संरक्षण अधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें