गोरखपुरः कृषि अधिकारी की चलती कार में लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान

गोरखपुर में अपर कृषि निदेशक पीके गुप्ता की कार में आग लग गई. बताया जा रहा है कार में 4 लोग सवार थे. सभी ने कूदकर अपनी जान बचाई. शार्ट सर्किट से कार में भीषण आग लगी. पूरा मामला गोखनाथ रोड पर तरंग क्रॉसिंग का है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2023 9:16 AM
an image

गोरखपुरः कृषि विभाग के अधिकारी पीके गुप्ता लखनऊ से गोरखपुर घूमने आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर का दर्शन किया और वापस जाते समय गोरखनाथ पुल के पास उनकी गाड़ी में अचानक आग लग गई. गाड़ी में वो परिवार सहित यात्रा कर रहे थे. हालांकि किसी तरह कूदकर सभी ने अपनी जान बचाई. फिलहाल फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन इस घटना में गाड़ी पूरी तरीके से जल गई. शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात बताई जा रही है.

चलती कार में लगी आग

मंगलवार की शाम एक इनोवा क्रिस्टा कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. कार में उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के अधिकारी डॉ. पीके गुप्ता और उनके परिवार के 4 लोग सवार थे. सभी ने किसी तरह से कार से निकल कर अपनी जान बचाई. वहां पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वो लोग सफल नहीं हुई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने थोड़ी देर में कार की आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी.

लखनऊ से गोरखपुर आए थे कृषि विभाग के अधिकारी

बताते चलें उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के अधिकारी डॉ. पीके गुप्ता शाम करीब 7:00 बजे अपने परिवार के साथ गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए लखनऊ से सरकारी गाड़ी से आए हुए थे. दर्शन करने के बाद वह वापस कुशीनगर जा रहे थे. अभी उनकी गाड़ी गोरखनाथ ओवरब्रिज पार कर तरंग रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची थी कि अचानक उनकी कार के इंजन से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते कार में आग लग गई.

Also Read: गोरखपुर के सहजनवा में ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी, 11 करोड़ रुपए से बनेगा स्टेडियम
कार के इंजन से निकलने लगा था धुआं

धुआं उठते देख वहां राहगीरों ने शोर मचाया जिसके बाद वह लोग गाड़ी छोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन वह लोग नाकामयाब रहे. बाद में सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Exit mobile version