24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा एयरपोर्ट से हफ्ते में 4 दिन संचालित होगी आगरा-अहमदाबाद फ्लाइट, इंडिगो एयरलाइंस ने जारी किया नया शेड्यूल

आगरा एयरपोर्ट से हफ्ते में 4 दिन आगरा-अहमदाबाद फ्लाइट संचालित होगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक ए ए अंसारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस ने नया शेड्यूल जारी किया है, जो कि 26 मार्च से लेकर 26 अक्टूबर तक लागू रहेगा.

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से संचालित की जाने वाली आगरा-अहमदाबाद की फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन की जगह अब 4 दिन संचालित की जाएगी. विमान कंपनी इंडिगो ने 26 मार्च से इसकी शुरुआत करने की बात कही है. इससे यात्रियों को काफी आसानी हो जाएगी. कम दिन चलने वाली फ्लाइट की वजह से यात्री काफी परेशान थे. जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक ए ए अंसारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस ने नया शेड्यूल जारी किया है, जो कि 26 मार्च से लेकर 26 अक्टूबर तक लागू रहेगा.

शेड्यूल जारी

इस शेड्यूल के तहत अहमदाबाद आगरा के बीच रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 6ई 7581 उड़ान संख्या अहमदाबाद से दोपहर 1:00 बजे खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचेगी. और खेरिया हवाई अड्डे से दोपहर 1:20 पर अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि इसके अलावा नए शेड्यूल के तहत 30 अप्रैल को मुंबई आगरा के बीच दोपहर 12:05 पर फ्लाइट आएगी. और यह फ्लाइट खेरिया हवाई अड्डे पर करीब 30 मिनट तक रुकेगी जिसके बाद दोपहर 12:35 पर यहां से रवाना हो जाएगी. 30 अप्रैल के इलाहाबाद मुंबई आगरा के बीच उड़ान का समय पहले की तरह 1:05 ही रहेगा.

Also Read: यूपी बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन में मोबाइल पर पाबंदी, शिक्षकों की ट्रेनिंग पूरी, जानें कब आएगा रिजल्ट
आगरा से आने और जाने वाली फ्लाइट का समय निम्न अनुसार है

भोपाल आगरा भोपाल 11:10 पर आएगी और 11:45 पर जाएगी. यह फ्लाइट मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित होगी. मुंबई आगरा मुंबई फ्लाइट 1:05 पर आएगी और 1:40 पर जाएगी जो कि मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलती है. आगरा अहमदाबाद फ्लाइट 1:00 बजे आएगी 1:20 पर वापस जाएगी यह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी. आगरा बेंगलुरु फ्लाइट 2:10 पर आएगी और 2:50 पर जाएगी. यह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होती है. आगरा लखनऊ फ्लाइट 3:15 पर आएगी और 3:35 पर जाएगी. यह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें