Ahoi Ashtami 2021: आज है अहोई अष्टमी,जानिये शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Ahoi Ashtami 2021 Date,Puja Vidhi,Shubh Muhurat,Puja Timings: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को संतान के सुखी और समृद्धि जीवन के लिए अहोई अष्टमी को व्रत रखा जाता है. 28 अक्तूबर को शाम 5:39 से शाम 6:56 बजे तक अहोई अष्टमी की पूजा का शुभ मुहूर्त है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 6:42 AM

Ahoi Ashtami 2021 Date, Puja Vidhi, Timings, Muhurat: इस बार अहोई अष्टमी 28 अक्टूबर, बृहस्पतिवार (Ahoi Ashtami Vrat, 28 October) के दिन पड़ रही है. इस दिन महिलाएं करवा चौथ की तरह सूर्योदय के बाद से ही निर्जला व्रत रखती हैं. और रात को तारे देखने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है. अहोई अष्टमी का व्रत माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए रखती हैं. जानिये क्या है इसका महत्व.

Also Read: Ahoi Ashtami 2021 LIVE Updates: अहोई अष्टमी पर जानें पूजा मुहूर्त, महत्व एवं तारों को देखने का समय

अहोई अष्टमी पर बन रहा है गुरु-पुष्य योग (Ahoi Ashtami Guru Pushya Yog)

ज्योतिषियों के अनुसार अहोई अष्टमी व्रत (Ahoi Ashtami Vrat) के दिन गुरू पुष्य योग (Guru Pushya Yog) की उपस्थिति होने के कारण अहोई अष्टमी व्रत का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. इस बार अहोई अष्टमी पर यही योग बना रहा है, तो माताएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए ये व्रत अवश्य रखें. शाम के समय ही तारों को देखने के बाद माताएं उनकी पूजा करती हैं और अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण करती हैं.

अहोई पर पूजा का समय

दिन में अहोई अष्टमी कथा सुनने और पूजन के लिए दोपहर 12:30 से 2 बजे के बीच स्थिर लग्न और शुभ चौघड़िया मुहूर्त का समय श्रेष्ठ होगा. संध्याकाल में अहोई माता के पूजन के लिए शाम 6:30 से 8:30 के बीच स्थिर लग्न का शुभ मुहूर्त होगा.

अहोई अष्टमी व्रत का महत्व (Ahoi Ashtami Importance)

यह व्रत माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए रखती हैं। इस व्रत को बहुत श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जाता है. इस दिन भगवान गणेश और कार्तिकेय जी की माता पार्वती की उपासना की जाती है. कहते हैं कि जो माताएं इस दिन व्रत रखती है, उनकी संतानों की दीर्घायु होती है, साथ ही उन्हें अपने जीवन में यश, कीर्ति, वैभव, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. बताया जाता है कि जिनकी माताएं इस दिन व्रत रखती हैं, उनके बच्चों की रक्षा स्वयं माता पार्वती करती हैं.

Next Article

Exit mobile version