Ahoi Ashtami 2022: अहोई अष्टमी व्रत 17 अक्टूबर, सोमवार को रखा जा रहा है. यह व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस व्रत में अहोई माता की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस व्रत के करने से अहोई माता प्रसन्न होती हैं और नि:संतान को संतान प्राप्ति का वरदान देती हैं. इस व्रत को करने वाली महिला की संतानें दीर्घायु होती हैं. उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और सुख समृद्धि मिलती है. यहां पढ़ें अहोई पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और तारा निकलने का समय क्या है?
अहोई अष्टमी, सोमवार, 17 अक्टूबर, 2022
अहोई अष्टमी पूजा मुहूर्त, शाम 5:50 से 7:5 बजे तक
अवधि- 1 घंटे, 15 मिनट
अहोई अष्टमी के दिन शाम को तारा देखने का समय- 6 बजकर 13 मिनट पर
-
माताएं, महिलाएं सूर्योदय से पूर्व स्नान करके व्रत रखने का संकल्प लें.
-
अहोई माता की पूजा के लिए दीवार या कागज पर गेरू से अहोई माता का चित्र बनायें या आजकल मार्केट में बनी बनाई फोटो मिलती है वे ला कर घर के पूजा स्थल पर दीवार पर लगा लें.
-
अहोई अष्टमी की पूजा संध्या काल में की जाती है.
-
पूजा के लिए अहोई माता के चित्र के सामने एक चौकी रखकर उस पर जल से भरा कलश रखें.
-
रोली-चावल से अहोई माता की पूजा करें.
-
अहोई माता को भोग लगाने के लिए महिलाएं दही, आटा, चीनी या गुड़ मिला कर मीठे पुए बनाती हैं. कहीं-कहीं आटे के हलवे का भी भोग लगाया जाता है.
-
रोली से कलश पर स्वास्तिक बनायें, सात टीके लगाएं और फिर हाथों में गेहूं के सात दाने ले कर महिलाएं, माताएं अहोई व्रत कथा पढ़ें या सुनें.
-
पूजा व व्रत कथा सुनने के बाद कलश के जल से तारा देख कर अर्घ्य दें.
-
अहोई माता की विधिवत पूजा करने के बाद स्याहु की माला धारण करें. स्याहु की माला में चांदी की मोती और अहोई माता की लॉकेट होती है.
-
पूजा के बाद महिलाएं बायना निकालती हैं और अपनी सास या पंडित को देकर आशीर्वाद लेती हैं.
-
अंत में पारण करें.