25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air India Recruitment: 828 पदों पर निकली वेकेंसी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

एआईएएसएल ने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव सहित अन्य पदों के लिए वेकेंसी निकाली है. कुल 828 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

AIASL Recruitment 2023: एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएएसएल) ने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव सहित अन्य पदों के लिए वेकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे 18, 19, 20, 21, 22 और 23 दिसंबर, 2024 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएएसएल) ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में डिप्टी मैनेजर, रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव, यूटिलिटी एजेंट कम रैंप डाइवर, जूनियर ऑफिसर समेत कुल 828 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 828 ( Total vacancy)

  • डिप्टी मैनेजर रैंप/ मेंटेनेंस 7

  • डिप्टी मैनेजर-रैंप 28

  • जूनियर ऑफिसर टेक्निकल 24

  • रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव 138

  • यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर 167

  • ड्यूटी मैनेजर-पैसेंजर 19

  • ड्यूटी ऑफिसर-पैसेंजर 30

  • ड्यूटी मैनेजर-कार्गो 3

  • ड्यूटी ऑफिसर-कार्गो 8

  • जूनियर ऑफिसर-कार्गो 9

  • सीनियर कस्टमर 178

  • सर्विस एग्जीक्यूटिव कस्टमर र्सविस एग्जीक्यूटिव 217

आवश्यक योग्यता (Documents)

मेकेनिकल/ ऑटोमोबाइल/ प्रोडक्शन/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक करने के साथ एलएमवी के लिए प्रोसेशन कर चुके अभ्यर्थी जूनियर ऑफिसर टेक्निकल पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

आयु सीमा (Age Limit)

हर पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित है. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. वॉक इन इंटरव्यू के आयोजन 18, 19, 20, 21, 22 एवं 23 दिसंबर, 2023 को जीएसडी कॉम्प्लेक्स, निकट सहार पुलिस स्टेशन, सीएसएमआई हवाई अड्डा, टर्मिनल-2, गेट नं. 5, सहार, अंधेरी ईस्ट, मुंबई 400099 पर आयोजित किया जायेगा.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा. अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा, वहीं एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन बिना शुल्क जमा किये वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन (How to Apply)

  • उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं ,वे तय तिथियों 18 से 23 दिसंबर, 2023 तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

  • अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.aiasl.in/resources/Advertisement%20for%20Recruitment%20exercise%20-%20%20Mumbai%20Airport.pdf

Also Read: IGNOU में लेना चाहते हैं एडमिशन, तो इन कोर्स के लिए जल्द करें आवेदन, जानें यहां पूरी डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें