Loading election data...

AIIMS INI SS July 2023: एम्स सुपर स्पेशलिटी एंट्रेंस टेस्ट के रजिस्ट्रेशन स्थगित

AIIMS INI SS July 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में आईएनआई सुपर-स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन स्थगित कर दिया गया है.

By Shaurya Punj | March 15, 2023 8:55 AM

AIIMS INI SS July 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ने राष्ट्रीय महत्व के सुपर स्पेशियलिटी एंट्रेंस टेस्ट (INI SS 2023) जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए पंजीकरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. विस्तृत कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर उपलब्ध है. संशोधित तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट – aiimsexams.ac.in पर लॉग ऑन करें.

एमस होमपेज पर उपलब्ध ‘एम्स आईएनआई एसएस 2023 पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद आप मूल विवरण दर्ज करें और लॉगिन क्रेडेंशियल क्रिएट करें.

जनरेट की गई क्रेडिट के आधार पर फिर से लॉगिन करें और पूरा आवेदन फॉर्म भरें.

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

आवेदन पत्र जमा करें और इसकी एक कॉपी अपने पास डाउनलोड कर रख लें.

AIIMS INI SS 2023 परीक्षा कार्यक्रम

एम्स आईएनआई एसएस 2023 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को एम्स-नई दिल्ली और अन्य छह एम्स, पीजीआईएमईआर, निमहंस, जिपमेर और एससीटीआईएमएसटी में डीएम/एमसीएच (3 साल)/ और एमडी (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स में प्रवेश मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version