AILET 2024: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

AILET 2024: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET 2024) के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख स्थगित कर दी है. अब हॉल टिकट अब 24 नवंबर को जारी किए जाएंगे.

By Shaurya Punj | November 21, 2023 4:43 PM
an image

AILET 2024: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET 2024) के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख स्थगित कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट – nationallawuniversitydelhi.in – के अनुसार हॉल टिकट अब 24 नवंबर को जारी किए जाएंगे. एक बार जारी होने के बाद, हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट – nationallawuniversitydelhi.in पर जारी किए जाएंगे.

Also Read: CTET Exam 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जल्द करें आवेदन, जानें पूरा प्रोसेस

AILET 2024: कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

यूनिवर्सिटी की मुख्य वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं.

होमपेज पर, “AILET 2024 एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें.

आपको लॉगिन स्क्रीन पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.

उम्मीदवारों को अपना पासवर्ड और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना आवश्यक है. इसके बाद AILET 2024 एडमिट कार्ड पेज पर दिखाई देगा.

AILET 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, इसलिए इसे बाद में उपयोग के लिए अपने पास रखें.

Also Read: SBI Apprentice Admit Card 2023: एसबीआई ने जारी किया अपरेंटिस पद के लिए एडमिट कार्ड जारी, होगी बंपर नियुक्ति

AILET 2024: जानें परीक्षा तिथि

परीक्षा की तारीख अभी तक नहीं बदली गई है और आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, AILET 2024 परीक्षा 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा बेंगलुरु, बिलासपुर (छत्तीसगढ़), भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचीन, कटक, देहरादून, दिल्ली, गांधीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गुवाहाटी, हैदराबाद, जबलपुर, जयपुर, जम्मू जैसे कई शहरों में आयोजित की जाएगी. जोधपुर, कानपुर, कोलकाता, कोटा, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणे, रायपुर, रांची, तिरुवनंतपुरम, शिमला, सिलीगुड़ी, वाराणसी और विशाखापत्तनम.

Exit mobile version