गुजरात चुनाव 2022: अहमदाबाद में ओवैसी का भारी विरोध, रोड शो में दिखाए गए काले झंडे
ओवैसी को पहले भी रोड शो के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा है. करीब 12 दिन पहले ही मुस्लिम युवकों द्वारा ओवैसी को सूरत में काले झंडे दिखाए गए थे.
गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होना है. इसे लेकर राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं. राज्य के कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम (AIMIM) को भी विरोध का जबरदस्त सामना करना पड़ रहा है. इस बीच खबर मिल रही है कि चुनाव प्रचार करने पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के रोड शो में उन्हें काले झंडे दिखाए गए हैं.
अहमदाबाद में ओवैसी के रो़ड शो में दिखाए गए काले झंडे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओवैसी को अहमदाबाद में रोड शो के दौरान काले झंडे दिखाए गए हैं. इस दौरान एआईएमआईएम गो बैक और ओवैसी गो बैक के नारे लगाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान कांग्रेस के समर्थन में नारेबाजी की गई है. हालांकि काले झंडे किसने दिखाए हैं यह अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है.
सूरत में भी ओवैसी के खिलाफ लगे नारे
गौरतलब है कि ओवैसी को पहले भी रोड शो के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा है. वहीं, ओवैसा का विरोध कई मुस्लिम इलाकों में भी किया जा चुका है. करीब 12 दिन पहले ही मुस्लिम युवकों द्वारा ओवैसी को सूरत में काले झंडे दिखाए गए थे. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने भाजपा के समर्थन में नारे लगाए थे.
ओवैसी ने 13 सीटों पर जीत का किया दावा
गुजरात में ओवैसी की पार्टी 13 विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी ठोर रही है. इसपर ओवैसी ने कहा कि हम विधानसभा की 13 सीटों के लिए लड़ रहे हैं और हमारा ध्यान उन सीटों को जीतने पर है. उन्होंने आगे कहा, मैं इस बात की चिंता नहीं कर रहा हूं कि अन्य क्षेत्रों में क्या हो रहा. ओवैसी ने यह भी कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इसलिए हम जीतने की उम्मीद कर रहे हैं.