UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी ने लड़कियों की शादी की उम्र पर उठाये सवाल, तो ट्विटर यूजर्स ने बतायी सच्चाई
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लड़कियों की शादी की उम्र को 21 साल करने को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. वहीं दूसरी तरफ, ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. देखें यह रिपोर्ट...
UP Election 2022: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मेरठ में शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लड़कियों की शादी की उम्र को 21 साल करने और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अब केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए शादी की कानूनी उम्र बढ़ाकर 21 कर दी है. कानून के मुताबिक, आप 18 साल की उम्र में किसी महिला के साथ शारीरिक संबंध बना सकते हैं, लेकिन 18 साल की उम्र में उससे शादी नहीं कर सकते? पीएम मोदी को शादी में क्या समस्या है?
Now BJP will say Owaisi & Muslims don't talk for the benefit of women. Modi Ji, when did you become our uncle? 'Uncles' just sit around & ask questions, now, the 'uncle' is saying don't marry: AIMIM chief Asaduddin Owaisi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 18, 2021
असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, आपके धर्म की लड़कियों के 18 साल की उम्र में संबंध हो सकते हैं, लेकिन हिंदू लड़कियां पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में व्यस्त हैं, फिर वे अपनी डिग्री पूरी करती हैं..अच्छी नौकरी पाने में लगभग 23-25 साल की या और ज्यादा उम्र लगती है. आप जनता को मूर्ख बना रहे हो. खुद की बेटी की शादी तो आपने 18 साल में नहीं की होगी. पढ़ाई पूरी करने के बाद ससुराल भेजा होगा तो आप औरों की भलाई क्यों नहीं सोचते.
@asadowaisi aap janta ko murkh bana rehey ho khud ke beti ke shaadi toh aapne 18 saal me nahi ke hoge.. padhai pore karne ke baad susral bheja hoga toh aap auro ke betio ke bhalai kyou nahi chahte..
— Kunwari Charu Sharma (@charush66392257) December 18, 2021
Also Read: राहुल गांधी के हिंदुत्ववादी वाले बयान पर ओवैसी का सवाल- क्या यही है कांग्रेस का ‘सेक्युलर’ एजेंडा
असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर एक अन्य यूजर ने लिखा, आप 18 साल की उम्र में वोट डाल सकते हैं, लेकिन विधानसभा/संसद के लिए चुने जाने के लिए आपका 25 साल का होना अनिवार्य है. एक यूजर ने लिखा, पीएम मोदी को भूल जाइए. आपकी समस्या क्या है? आपके लिए यहां भारत में सब कुछ समस्या है. अफगानिस्तान आपके लिए बेहतर है. यहां आप 10 साल की उम्र में भी शादी कर सकते हैं और कोई आपसे यह भी नहीं पूछेगा कि आपने 10 साल की उम्र में शादी क्यों की? कृपया एक सांसद के रूप में अपनी कुर्सी का सम्मान करें.
Forget about PM Modi. What is your problem? For you everything is problem here in India. Better shift to Afghanistan, you can marry 10 years old also & no one will even ask you why did u marry 10 year old? Please atleast respect yr chair as an MP!!!
— Chandu (@mukesh_halari) December 18, 2021
मुसलमान कब जागेंगे
मेरठ में जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मैं यहां आप सभी से अपील करने के लिए हूं कि यूपी के 19% मुसलमानों को अपनी राजनीतिक ताकत, नेतृत्व और भागीदारी की जरूरत है, ताकि हमारे युवाओं को सम्मान, शिक्षा मिल सके और अत्याचार और भेदभाव को रोका जा सके. मुसलमान कब जागेंगे ?
पीएम मोदी टेनी को क्यों नहीं हटाते
लखीमपुर खीरी मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने साजिश रची, जिसके परिणाम स्वरूप परिणामस्वरूप उनके बेटे ने 4 किसानों को मार डाला. लेकिन पीएम मोदी टेनी को नहीं हटाते क्योंकि वह यूपी के ब्राह्मण समाज को परेशान नहीं करना चाहते.
गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मेरठ में जाम की समस्या आज तक जिनसे हल नहीं हुई वो गंगा एक्सप्रेसवे बनाने की बात कर रहे हैं. महंगाई आसमान पर है, साबुन से लेकर बनियान तक सब पर जीएसटी लगा दिया है, लेकिन गंगा एक्सप्रेसवे की बात करते हैं. मोदी जी आप कितना लंबी लंबी फेंकते हैं?
Posted By: Achyut Kumar