असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट- मेरठ से दिल्ली लौटने के दौरान गाड़ी पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि छिजारसी टोल गेट पर उनकी गोड़ी पर गोलियां चलाई गई. तीन से चार राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग के कारण गाड़ी पंक्चर हो गई. बाद में दूसरी गाड़ी से वो लौट गए.
UP Election 2022: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को दावा किया कि उनकी गाड़ी पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई है. ओवैसी ने ट्वीट करके अपनी गाड़ी पर गोली चलने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि छाजरसी टोल गेट पर उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई. तीन से चार राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग के कारण गाड़ी पंक्चर हो गई. बाद में दूसरी गाड़ी से वो लौट गए.
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
टोल प्लाजा के पास जुटे ओवैसी समर्थक
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि वो मेरठ के किठौर में चुनावी कार्यक्रम में शामिल होकर दिल्ली लौट रहे थे. इसी दौरान छाजरसी टोल प्लाजा के पास गाड़ी पर तीन से चार राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग करने वालों में तीन से चार लोग शामिल थे. गोली लगने के कारण गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट में गाड़ी की फोटो भी डाली है. फोटो में गाड़ी पर गोलियों के निशान दिख रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग के बाद टोल प्लाजा के पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक टोल प्लाजा के पास पहुंचे.
कर्मियों ने फायरिंग से इंकार किया- आईजी मेरठ
असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग की खबर के बाद आईजी मेरठ प्रवीण कुमार का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि पिलखुवा प्लाजा पर गोली चलने की बात कही गई है. टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. फायरिंग में किसी शख्स को गोली नहीं लगी है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद सारे मामले की जानकारी सामने आएगी. लेकिन, टोल कर्मियों ने किसी तरह की फायरिंग से इंकार किया है.
Also Read: UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ ने हेक्टेयर में दिखाया रिपोर्ट कार्ड, बताया क्यों है BJP बेहद खास
किठौर में ओवैसी ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन
इसके पहले असदुद्दीन ओवैसी ने मेरठ के किठौर में डोर-टू-डोर कैंपेन किया. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की. असदुद्दीन ने डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए कहा कि युवाओं, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों ने जो गर्मी पैदा कि है वो आग से कम नहीं होने वाली है. वो गर्मी कयामत तक कायम रहेगी. उन्होंने सीएम योगी के बयान पर कहा कि उन्हें अपनी फिक्र करनी चाहिए. जनता ने उनके जमीन हटाने का मन बना लिया है.