मेरठः यूपी के मेरठ में शुक्रवार को नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के पास नेताजी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इसमें भाजपा के स्थानीय नेता मौजूद रहें. महापौर और पार्षदों को कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह के शुरू होने पर वंदे मातरम करने को लेकर हंगामा हो गया. यहां ओवैसी के पार्टी के पार्षदों और भाजपा के पार्षदों के साथ मारपीट हुई. बताया जा रहा है ओवैसी की पार्टी (AIMIM) ने वंदे मातरम का विरोध किया. इसके बाद भाजपा पार्षदों सभी को जमकर पीट दिया.
मेरठ में महापौर और पार्षद का आज शपथ ग्रहण समारोह हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ करने के दौरान वंदे मातरम कराया गया. जहां AIMIM के कई पार्षदों ने वंदे मातरम नहीं गाया. इसे लेकर भाजपा के पार्षदों ने सभी को पीटना शुरू कर दिया. बढ़ते बवाल को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स के साथ आरएएफ को भी बुलाया गया.
Also Read: मेरठ: बेटे की प्रेमिका की हत्या में पिता गिरफ्तार, कार में गला काटकर फेंकी थी लाश, ये थी वारदात की बड़ी वजह
मेरठ AIMIM के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी ने बताया कि एआईएमआईएम के चार पार्षद फजल करीम वार्ड 71, ताहिर वार्ड 82 साहिद वार्ड 72 गुड्डी पत्नी अफजाल वार्ड 81 और मुस्लिम लिंग पार्टी से रिजवान अंसारी वार्ड 73 की शपथ नहीं हुई है. अब सभी पार्षदों की शपथ शनिवार को नगर निगम में होगी.
आपको बताते चलें यूपी की राजधानी लखनऊ की नवनिर्वाचित महापौर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. नवनिर्वाचित महापौर सुषमा खर्कवाल ने शपथ ली. मंडलायुक्त रोशन जैकब ने महापौर को शपथ दिलायी. इस खास अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सुरेश खन्ना, दिनेश शर्मा, संयुक्ता भाटिया, मुकेश शर्मा मौजूद रहे. बता दें शपथ ग्रहण कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ है.