23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में Air Ambulance सेवा का कितना होगा किराया, किसे मिलेगी सुविधा? जानें सबकुछ

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीर रूप से बीमार राज्यवासियों को सौगात देने जा रहे है. उनके प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री के संज्ञान में आते ही ऐसे गंभीर रूप से बीमार लोगों को सरकार ने बेहतर इलाज हेतु दिल्ली, मुम्बई या किसी अन्य जगह भेजने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की है.

Air Ambulance Jharkhand : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीर रूप से बीमार राज्यवासियों को सौगात देने जा रहे है. उनके प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री के संज्ञान में आते ही ऐसे गंभीर रूप से बीमार लोगों को सरकार ने बेहतर इलाज हेतु दिल्ली, मुम्बई या किसी अन्य जगह भेजने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की है. झारखंड में इस सेवा की शुरुआत 28 अप्रैल से होगी. मुख्यमंत्री खुद इसका उद्घाटन करेंगे.

स्टेट हैंगर से सीएम दिन के एक बजे सेवा आरंभ करेंगे

स्टेट हैंगर से सीएम दिन के एक बजे सेवा आरंभ करेंगे. इस सेवा के जरिये इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को देश के अन्य अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए ले जाने की सुविधा मिलेगी. एयर एंबुलेंस की सेवा दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, बनारस, तिरूपति जैसे शहरों के लिए होगी. केवल तीन घंटे की सूचना पर ही एयर एंबुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध होगी.

स्टेट हैंगर में रहेगी एयर एंबुलेंस

राज्य सरकार अपना एयर एंबुलेंस रख रही है, जो स्टेट हैंगर में रहेगी. पर इसकी सेवा न केवल रांची से बल्कि देवघर, दुमका, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो व जमशेदपुर की हवाई पट्टी से भी मिलेगी. उन जिलों के मरीज नागर विमानन विभाग या संबंधित जिलों के डीसी से संपर्क करेंगे, तो दो घंटे के अंदर में ही सेवा उपलब्ध करा दी जायेगी. झारखंड सरकार ने इसके लिए एयर एंबुलेंस की कंपनी एयर कैब से टाइअप भी किया है.

कहां के लिए किस दर पर मिलेगी सेवा

दिल्ली – पांच लाख

मुंबई – सात लाख

चेन्नई – आठ लाख

कोलकाता – तीन लाख

हैदराबाद – सात लाख

बनारस – 3.30 लाख

लखनऊ – पांच लाख

तिरुपति – आठ लाख

पहले कई बार हो चुका है इस्तेमाल

कोरोना काल में रांची निवासी सृष्टि सिंह को लीवर के इलाज के लिए उसे दिल्ली भेजना जरूरी था. ऐसे में सीएम ने एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा. ऐसे ही मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एसिड अटैक में घायल चतरा निवासी बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से 30 अगस्त 2022 को दिल्ली शिफ्ट किया गया. धनबाद में हुई हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल भौंरा ओपी प्रभारी को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स भेज गया. वहीं, सात फरवरी 2023 को पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान को मुख्यमंत्री के आदेश पर बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें