Loading election data...

Bipin Rawat Chopper Crash: देवरिया के लाल कैप्टन वरुण सिंह ने आठ दिन बाद तोड़ा दम, गांव में पसरा मातम

Group Captain Varun Singh: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह मूल रूप से यूपी के देवरिया जिले की रुद्रपुर तहसील स्थित कन्हौली गांव के रहने वाले हैं. वहीं उनके निधन की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2021 1:33 PM

तामिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है. वे बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन से उनके गांव में मातम पसर गया है. वरुण सिंह यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले थे.

इंडियन एयरफोर्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदगी और मौत की जंग आठवें दिन हार गए. सिंह सीडीएस बिपिन रावत के साथ उस हेलिकॉप्टर में शामिल थे, जो कुन्नूर में क्रैश कर गया था. सिंह के निधन के पर पीएम मोदी ने शोक जताया है.

कैप्टन वरुण सिंह को साल 2020 में एक हवाई इमरजेंसी के दौरान अपने LCA तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. वरुण सिंह अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे.

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह मूल रूप से यूपी के देवरिया जिले की रुद्रपुर तहसील स्थित कन्हौली गांव के रहने वाले हैं. वहीं उनके निधन की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया है. वरुण सिंह हेलिकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत के साथ बतौर संपर्क अधिकारी के रूप में साथ थे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कुन्नूर जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर हादसे में देवरिया निवासी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के उपचार के दौरान निधन की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई. अमर बलिदानी वरुण जी की वीरता व साहस को नमन है. देश के रक्षा में उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगे.’

गौरतलब है कि हादसे में एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य कर्मियों की मौत हो गयी थी.

Also Read: फिर शोक में डूबा देश: हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख

Next Article

Exit mobile version