Air India Express Plane Crash: विमान हादसे से हिला बॉलीवुड, सेलेब्‍स ने कहा- कितना कहर मचाओगे? प्लीज़ बस करो!’

Air India express flight crash, Bollywood Reaction: एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का एक विमान यहां कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि विमान में 191 लोग सवार थे. उन्होंने कहा कि कई लोगों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया है और इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2020 8:48 AM
an image

Air India express flight crash, Bollywood Reaction: एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का एक विमान यहां कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि विमान में 191 लोग सवार थे. उन्होंने कहा कि कई लोगों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया है और इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे ने हर किसी को सकते में ला दिया है. इस हादसे से बॉलीवुड भी सदमे में है. अमिताभ बच्‍चन से लेकर अक्षय कुमार तक कलाकार घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

अमिताभ बच्‍चन ने लिखा- एक भयानक त्रासदी …केरल में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, कोझिकोड हवाई अड्डा, भारी बारिश में विमान रनवे से उतर गया. सभी के लिए प्रार्थना.

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा- दर्दनाक खबर. विमान में सवार यात्रियों और क्रू सदस्यों की सुरक्षा के लिए दुआ कर रहा हूं. जिन लोगों ने अपनी जान गवां दी, उनके लिए मेरी गहरी संवेदना.

अभिनेत्री दिशा पटानी ने ट्वीट किया- कोझीकोड में एयर इंडिया के विमान की दुखद दुर्घटना से सदमे में हूं. सभी यात्रियों, पायलटों और चालक दल के लिए और कालीकट हवाई अड्डे पर मौजूद लोगों के लिए प्रार्थनाएं. यह बहुत भयानक साल है.

अनुपम खेर ने लिखा- कोझीकोड में एयरइंडिया विमान दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मेरा दिल उन लोगों के परिवारों की ओर जाता है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायलों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. वर्ष 2020 से अनुरोध है कि दिनों में कटौती करे और जल्दी बाहर निकल जाए. और कितना कहर मचाओगे? प्लीज़ बस करो!’

शाहरुख खान लिखा- मेरा दिल एयर इंडिया की उड़ान में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के लिए निकला जा रहा है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. प्रार्थना.


Also Read: बॉलीवुड में इनसाइडर-आउटसाइडर बहस पर जाह्नवी कपूर ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- कड़ी मेहनत खुद को साबित करूंगी

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने लिखा,’ कोझिकोड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे के बारे में सुनकर पीड़ा हुई. यात्रियों और चालक दल के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करना. उन लोगों के परिवार और दोस्तों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.

रणदीप हुड्डा ने लिखा- एयर इंडिया के विमान के क्रैश होने की दुखद खबर सुनकर झटका लगा. विमान दुबई से लौट रहा था और कोझिकोड में रनवे से बाहर निकल गया. यात्रियों और क्रू सदस्यों की सलामती के लिए दुआ.

Posted By: Budhmani Minj

Exit mobile version