10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में हुआ वायु गुणवत्ता में सुधार, नगर निगम ने जारी किया बुलेटिन

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) संबंधी आंकड़े शहर भर में लगाये गये 10 वायु गुणवत्ता मॉनिटरों में लिया गया है. नगर निगम मुख्यालय के पास डिसप्ले बोर्ड की रीडिंग के आधार पर यह आंकड़ा जारी किया गया है.

धनबाद पर लगा सबसे गंदे शहर का दाग धीरे-धीरे धूल रहा है. यहां वायु गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है. नगर निगम द्वारा जारी वायु गुणवत्ता बुलेटिन से इसका खुलासा होता है. बुलेटिन के मुताबिक शहर में वायु प्रदूषण लगातार कम हो रहा है. जनवरी में जारी बुलेटिन में दो दिन वायु की गुणवत्ता खराब थी, लेकिन फरवरी में जारी बुलेटिन में वायु की गुणवत्ता सामान्य हो गयी. फरवरी में सात दिन के आंकड़े लिए गये हैं. इसमें एयर क्वालिटी इंडैक्स 200 से कम रिकार्ड किया गया. मंगलवार को नगर निगम ने साप्ताहिक वायु गुणवत्ता बुलेटिन जारी किया है. नगर निगम मुख्यालय (लुबी सर्कुलर रोड) के पास के मॉनिटर के आधार पर यह आंकड़ा जारी किया गया है. निगम अधिकारी के अनुसार एयर पॉल्युशन को कंट्रोल करने के लिए निगम लगातार प्रयास कर रहा है. क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत अब तक 57 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इसमें कुछ उपकरण, रोड स्वीपिंग मशीन, स्प्रिंकलर आदि खरीदे गये हैं. इसके अलावा ग्रीन पैच, पौधरोपण, पेवर ब्लॉक आदि पर काम हुआ है. कुछ योजनाएं पाइप लाइन हैं. सभी योजनाएं धरातल पर आने के बाद यहां वायु की गुणवत्ता और बेहतर होगी.

धनबाद में दस जगह लगाये गये हैं वायु गुणवत्ता मॉनिटर

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) संबंधी आंकड़े शहर भर में लगाये गये 10 वायु गुणवत्ता मॉनिटरों में लिया गया है. नगर निगम मुख्यालय के पास डिसप्ले बोर्ड की रीडिंग के आधार पर यह आंकड़ा जारी किया गया है. धनबाद में कुल दस वायु गुणवत्ता मॉनिटर स्थापित हैं. इनकी मदद से रियल टाइम डेटा लगातार शहर भर में स्थित पांच प्रमुख डिस्प्ले बोर्डों पर प्रदर्शित किये जाते हैं.

साप्ताहिक वायु गुणवत्ता बुलेटिन

तारीख एक्यूआइ एक्यूआइ श्रेणी

पांच फरवरी 177 सामान्य

आठ फरवरी 136 सामान्य

नौ फरवरी 117 सामान्य

दस फरवरी 130 सामान्य

11 फरवरी 102 सामान्य

नोट : एक्यूआइ -50 गुड, 51-100 संतोषजनक, 101-200 सामान्य, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब.

Also Read: धनबाद में हेमंत सोरेन के करीबी के यहां GST का छापा, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें