15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur : शहर में 24 नवंबर को 4 घंटे चलेगा एयर शो, एयरफोर्स स्टेशन मना रहा प्लेटिनम जुबली…

एयर वॉरियर्स ड्रिल परफॉर्मेंस में वायु सैनिक अलग-अलग हुनर दिखाएंगे.एयर फोर्स प्रवक्ता के मुताबिक एयर फोर्स स्टेशन चकेरी का वन बेस मरम्मत डिपो एक प्रमुख विमान सेवा एजेंसी और भारतीय वायुसेना की सबसे पुरानी रखरखाव इकाई है.

कानपुर. चकेरी स्थित एयरफोर्स स्टेशन 24 नवंबर को प्लेटिनम जुबली समारोह मनाने जा रहा है. इस अवसर पर एयरफोर्स की ओर से एयर शो का आयोजन भी किया जाएगा.समारोह करीब 4 घंटे तक चलेगा.जिसमें विंटेज एयरक्राफ्ट फ्लाइंग डिस्प्ले भी किया जाएगा. इसमें पुराने विमान को देखा जा सकेगा.एयर वॉरियर्स ड्रिल परफॉर्मेंस में वायु सैनिक अलग-अलग हुनर दिखाएंगे.एयर फोर्स प्रवक्ता के मुताबिक एयर फोर्स स्टेशन चकेरी का वन बेस मरम्मत डिपो, एक प्रमुख विमान सेवा एजेंसी और भारतीय वायुसेना की सबसे पुरानी रखरखाव इकाई है.24 नवंबर को 75 साल पूरे होने पर यह प्लेटिनम जुबली मना रहा है. प्रवक्ता के मुताबिक कार्यक्रम का शुभारंभ पहले दिन कवर के विमोचन के साथ किया जाएगा.

यह अधिकारी लेंगे एयर शो में भाग

एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, अनुरक्षण कमान, एयर मार्शल विभास पांडे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. उनका स्वागत एयर कमांडर एमके प्रवीण, एयर ऑफिसर कमांडिंग वायु सेना स्टेशन कानपुर, वन बेस रिपेयर डिपो के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन दीपक नामदेव के साथ करेंगे.पुएव कमांडिंग अधिकारियों सहित डिपो के सभी वेटरेन प्लेटिनम जुबली समारोह में भाग लेंगे. इस प्लेटिनम जुबली को मनाने के विभिन्न शो स्टॉपिंग कार्यक्रम होंगे.इसमे एयर वॉरियर ड्रिल टीम की ओर से राइफल ड्रिल,आईआईटी कानपुर की ओर से ड्रोन प्रदर्शन, आकाश गंगा टीम डिस्प्ले और विक्ट्री फार्मेशन जैसे एयरफोर्स के तमाम विमानों की जानकारी दी जाएगी.

Also Read: PM को अपशब्द बोलने के लिए राहुल-प्रियंका गांधी, अलका लांबा पर केस, कानपुर के MP MLA कोर्ट में शिकायत दर्ज
इस तरह का है इतिहास

कानपुर में 1948 में स्थापित वन बेस रिपेयर डिपो को ट्रेड सेंटर्स के नाम से भी जाना जाता है.यहां पर स्पिट फायर,प्रेटिस,ऑस्टर,हॉवर्ड, ओटर, बेल हैलीकॉप्टर, वैम्पायर,तूफानी,मिस्टेर, एवरो,हंटर की सर्विसिंग की समृद्ध विरासत है.मौजूदा समय मे एएन 32 विमान की सभी रखरखाव गतिविधियों ला मुख्य केंद्र है.स्थापना के बाद ई वन बेस मरम्मत डिपो ने विभिन्न क्षेत्रों और विमानन इन्वेंट्री में उच्च मानकों तक सर्विस करने में सफलता हासिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें