Airtel का सबसे सस्ता प्लना, सिर्फ 155 रुपये में 1 महीने के लिए करें जी भर कर बातें

Cheapest Airtel Recharge Plan - एयरटेल ( Airtel ) के 155 रुपये के प्लान में कुछ खास नहीं है, सिवाय इसके कि यह सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है जो कोई एयरटेल ग्राहक अभी भारत में कर सकता है. 155 रुपये का प्लान केवल 24 दिनों की कुल सेवा वैधता के साथ आता है.

By Vikash Kumar Upadhyay | February 8, 2024 3:47 PM
an image

Cheapest Airtel Recharge Plan: अगर आप भी किफायती रिचार्ज प्लान को खोज रहे हैं, तो रुकिए जरा. आज हम आपके लिए एक ऐसे रिचार्ज प्लान ले कर आए है. जिसके जरिए आप जी बातें कर सकेंगे. दरअसल आज हम बात कर रहे है एयरटेल की किफायती प्लान की जो महज 155 रुपये में आता है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल (Airtel) का 155 रुपये वाला प्लान इसका सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है. यदि आप इस प्लान के साथ रिचार्ज करने की सोच रहे हैं, तो पहले इसके बारे में सारा डिटेल्स इकट्ठा कर लें. आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें इसमें कोई डेली डेटा नहीं मिलता है. इसमें सिर्फ 1 जीबी डेटा दिया जाएगा. अगर आपकी प्रायोरिटी सिर्फ कॉलिंग है तो आप इस रिचार्ज प्लान से अपने फोन को रिचार्ज कर सकते हैं.

Also Read: Airtel का यह प्लान Jio की कर देगा छुट्टी, तीन महीने के लिए मिल रहा फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन और 252GB डेटा
एयरटेल का 155 रुपये वाला प्लान, इसमें क्या है खास?

एयरटेल ( Airtel ) के 155 रुपये के प्लान में कुछ खास नहीं है, सिवाय इसके कि यह सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है जो कोई एयरटेल ग्राहक अभी भारत में इसका फायदा उठा सकते है. 155 रुपये का प्लान केवल 24 दिनों की कुल सेवा वैधता के साथ आता है. तो आपको 24 दिन बाद दोबारा रिचार्ज कराना होगा. इस प्लान का डेटा बेनिफिट 1GB है. इसके अलावा, आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल 300 एसएमएस मिलेंगे. इस प्लान के साथ कोई अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर नहीं है. हालांकि, कंपनी ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ भी दे रही हैं जिसमें फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन शामिल है.

Also Read: Jio Vs Airtel: 2 रीचार्ज प्लान्स, 1 रुपये का अंतर, फायदों की लिस्ट लंबी, चूक गए तो पछताएंगे
किन लोगों को कराना चाहिए ये रिचार्ज

यह प्लान उनलोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो अपना फोन सिर्फ कॉलिंग के लिए यूज करते हैं. कुछ लोगों की प्रायोरिटी सिर्फ कॉलिंग ही होती हैं. ऐसे में वे लोग एयरटेल ( Airtel) के इस सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की ओर देख सकते है. इसमें 1 जीबी डेटा भी मिलेगा, जिसका यूज आप इंटरनेट ब्राउजिंग करने के लिए कर सकते है. हालांकि इसमें डेली डेटा नहीं मिलता है, तो ऐसे में आपको डेटा बूस्टर प्लान लेने की जरूरत पड़ सकती हैं.

Also Read: Jio के इस प्लान के सामने Airtel और VI की बोलती बंद! 395 रुपये में तीन महीने की छुट्टी

Exit mobile version