12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aishwarya Rai Bachchan Hospitalised: ऐश्वर्या राय बच्चन नानावती अस्पताल में भर्ती, कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, जानिए क्या है वजह

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोनावायरस के परीक्षण के बाद दोनों होम क्वरेंटाइन में थे. खबर है कि ऐश्वर्या राय को आज सुबह से हल्का बुखार है. ऐश्वर्या के पति, अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनके ससुर, अमिताभ बच्चन, दोनों ही नानावती अस्पताल में हैं, जो बीते शनिवार को कोराना पॉजिटिव हो गए थे.

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोनावायरस के परीक्षण के बाद दोनों होम क्वरेंटाइन में थे. खबर है कि ऐश्वर्या राय को आज सुबह से हल्का बुखार है. ऐश्वर्या के पति, अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनके ससुर, अमिताभ बच्चन, दोनों ही नानावती अस्पताल में हैं, जो बीते शनिवार को कोराना पॉजिटिव हो गए थे.

12 जुलाई को, अभिषेक ने ट्वीट किया था, “ऐश्वर्या और आराध्या ने भी कोविड 19 (COVID-19) का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है. वे घर पर क्वरेंटाइन होंगे. बीएमसी को उनकी स्थिति के बारे में अपडेट किया गया है और वे जरूरतमंद हैं। मेरी मां सहित परिवार के बाकी लोगों ने नकारात्मक परीक्षण किया है. आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.” उन्होंने यह भी पुष्टि की थी कि उनके और उनके पिता दोनों अस्पताल में रहेंगे, जब तक कि डॉक्टर तय नहीं करते.’

आपको बताते चलें महानायक अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी लोगों को दी थी. बिग बी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके परिवार और स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया गया था. बाद में ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे. वहीं, जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. अभिषेक बच्चन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है. अभिषेक बच्चन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.

अमिताभ बच्चन और उनके परिवार वालों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से पूरे देश से उनके सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है. जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने के लिए कोलकाता महानगर में पूजा और यज्ञ का आयोजन उनके फैंस क्लब की ओर से किया गया है. कोलकाता के बोंदेल गेट और श्यामबाजार में यज्ञ आयोजित किये गये. फैंस क्लब के एक सदस्य ने बताया कि महानायक की जल्द सलामती के लिए कोलकाता में यज्ञ और पूजा का आयोजन किया गया है. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल भी हो रहे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें