22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AISSEE 2024 Exam: सैनिक स्कूल की परीक्षा और आवेदन की बदली तारीख, जानें नया डेट

AISSEE 2024 परीक्षा की तारीख फिर से निर्धारित की गई है. जो 21 जनवरी को आयोजित होने वाली थी, अब 28 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. रजिस्ट्रेशन की भी तारीख बढ़ा दी गई है.

AISSEE 2024 Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी NTA ने AISSEE 2023 परीक्षा तिथि को संशोधित किया है. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE)-2024 जो 21 जनवरी को आयोजित होने वाली थी, अब 28 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. कुछ प्रमुख राष्ट्रीय परीक्षाओं के बीच टकराव के कारण परीक्षा तिथि को पुनर्निर्धारित किया गया है. कुछ प्रमुख राष्ट्रीय परीक्षाओं और 21 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाली अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE)-2024 के बीच टकराव और उसके कारण आने वाली कठिनाइयों के कारण, AISSEE-2024 को पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है.

AISSEE 2024 आवेदन करने की तारीख बढ़ी

AISSEE 2024 आवेदन करने की तारीख भी बढ़ा दी गई हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर तक थी, जिसे 20 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है. ऑनलाइन फीस भुगतान की आखिरी तारीख भी 20 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है.

Also Read: IGNOU में लेना चाहते हैं एडमिशन, तो इन कोर्स के लिए जल्द करें आवेदन, जानें यहां पूरी डिटेल्स
सुधार विंडो 22 दिसंबर से खुलेगी

सुधार विंडो 22 दिसंबर से 24 दिसंबर, 2023 तक खुलेगी. उम्मीदवार इस अवधि के दौरान, सुधार विंडो के माध्यम से अपने परीक्षा आवेदन पत्र में उनके द्वारा जमा किए गए किसी भी विवरण में सुधार कर सकेंगे. सुधार विंडो उपलब्ध कराई जाएगी. यदि अपलोड करने में कोई गलती हुई हो तो वे पहले से अपलोड किए गए दस्तावेजों को सही दस्तावेजों से बदलने में भी सक्षम होंगे. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एआईएसएसईई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

Also Read: Railway Jobs: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, रेलवे ने 3015 पदों पर निकाली वेकेंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें