Loading election data...

Runway 34 Motion Poster: अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म का मोशन पोस्टर जारी, जानें रिलीज डेट

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की थ्रिलर ड्रामा रनवे 34 का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है. फिल्म इसी 29 अप्रैल को ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2022 6:42 AM
an image

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की थ्रिलर ड्रामा रनवे 34 का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है. फिल्म इसी 29 अप्रैल को ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अजय देवगन ने फिल्म के मोशन पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें उन्हें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ दिखाया गया है. दोनों का किरदार बेहद दमदार और शानदार लग रहा है.

अजय देवगन निभायेंगे ये किरदार

मोशन पोस्टर में देवगन और बच्चन स्टाइलिश अवतार में हैं. रनवे 34 में देवगन को पायलट के रूप में दिखाया गया है. बच्चन के किरदार को फिलहाल सीक्रेट रखा गया है. हालांकि देखने में यह अभिनेता किसी जांच अधिकारी की तरह लग रहे हैं. इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, “अप्रत्याशित के लिए संभालो.” उन्होंने अपनी एक और पोस्ट को कैप्शन दिया, “ब्रेस फॉर इम्पैक्ट.” अमिताभ बच्चन ने भी इसे अपने इंस्टा अकाउंट पर साझा किया है.


रनवे 34 का नाम बदला गया है

रनवे 34 को पहले मेडे नाम दिया गया था. फिल्म के टाइटल में बदलाव की अनाउंसमेंट करते हुए अजय देवगन ने लिखा था, “मेयडे अब रनवे 34 है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर जो मेरे लिए खास है, एक से ज्यादा कारणों से.” फिल्म दिसंबर 2020 में फ्लोर पर चली गई थी. रनवे 34 का निर्देशन और निर्माण अजय देवगन ने अपने प्रोडक्शन बैनर, अजय देवगन फिल्म्स के तहत किया है. फिल्म में देवगन और बच्चन के अलावा रकुल प्रीत सिंह, अंगिरा धर और आकांक्षा सिंह भी हैं.


रनवे 34 से की निर्देशन में वापसी

रनवे 34 से पहले अजय देवगन ने यू मी और हम (2008) और शिवाय (2016) जैसी फिल्मों के बाद निर्देशन में वापसी की है. सीनियर अमिताभ बच्चन के साथ अपने समीकरण के बारे में बात करते हुए उन्होंने पीटीआई से कहा था, “उन्हें काम करने में खुशी होती है. मैंने इससे अधिक समर्पित अभिनेता कभी नहीं देखा. हम उनके सामने कुछ भी नहीं हैं. एक बार जब वह सेट पर होंगे तो रिहर्सल करेंगे, सीन के बारे में सोचते रहेंगे. यह अभूतपूर्व है.”

Also Read: मनोज बाजपेयी इस वजह से नहीं होना चाहते थे मुंबई में शिफ्ट, अब एक्टर ने खुद किया खुलासा
वास्तविक घटना से प्रेरित है रनवे 34

रनवे 34 कथित तौर पर विमानन उद्योग के कामकाज के इर्द-गिर्द घूमता है. यह भारत में हुई 2015 की एक वास्तविक घटना से प्रेरित है. फिल्म की स्क्रिप्ट संदीप केवलानी ने लिखी है.

Exit mobile version