दृश्यम 2 का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजत कपूर जैसे कई स्टार्स नजर आयेंगे. दृश्यम 2017 से निशिकांत कामत की हिट थ्रिलर की अगली कड़ी है. यह मोहनलाल अभिनीत इसी नाम से एक मलयालम हिट का रीमेक भी थी. हिंदी रीमेक का अभिषेक पाठक ने निर्देशन किया है और यह 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तब्बू ने खुलासा किया कि ये किरदार उनके लिए सबसे मुश्किल किरदारों में से एक था.
दृश्यम 2 में तब्बू गोवा की आईजी मीरा एम देशमुख की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अपने किरदार के बारे में कहा, “यह मेरे सबसे कठिन किरदारों में से एक है. मुझे इस चरित्र को लिखने का श्रेय देना चाहिए. लेखकों के लिए इतना जटिल चरित्र लिखना बहुत ही असामान्य है.” दृश्यम 2 को वायकॉम18 स्टूडियोज, गुलशन कुमार, टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज का समर्थन प्राप्त है.
बता दें कि दृश्यम को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था. दृश्यम 2 में अभिषेक पाठक ने निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है. फिल्म निर्माता का 2020 में 50 साल की उम्र में निधन हो गया था. सोमवार को ट्रेलर लॉन्च इवेंट में तब्बू और अजय उन्हें याद करते हुए भावुक नजर आए. निशिकांत सिरोसिस से पीड़ित थे, जिसके कारण उन्होंने अगस्त 2020 में 50 साल की उम्र में दम तोड़ दिया.
अजय ने कहा, “मैं इस अवसर पर निशि को याद करना चाहता हूं, जिन्होंने पहले भाग का निर्देशन किया था. उनके बिना, यह संभव नहीं था.” उनकी को-स्टार तब्बू ने भी निशिकांत को श्रद्धांजलि देते हुए मीडिया से कहा, “मैं निशि को याद करना चाहती हूं और उन्होंने पहले भाग के पूरे अनुभव को कितना आसान बना दिया.”
Also Read: इस वजह से सोशल मीडिया से दूर रहते हैं सैफ अली खान, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अजय देवगन और तब्बू एकसाथ भोला में भी नजर आयेंगे. इसके बाद वह नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, अर्जुन कपूर और राधिका मदान अभिनीत कुट्टी में अभिनय करेंगी. अभिनेत्री के पास अली फजल और वामीका गब्बी के साथ एक नेटफ्लिक्स जासूसी थ्रिलर फिल्म खूफिया भी है.