बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है. एक्टर हाल ही में दृश्यम 2 में नजर आए थे. फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर एक फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं.
अजय देवगन की नेट वर्थ की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उनके पास लगभग 244-447 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. अजय देवगन की अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी है, जिसका नाम अजय देवगन एफफिल्म्स है.
अजय देवगन ने NY VFXWAALA नामक एक VFX कंपनी भी लॉन्च की है, जिसमें बाजीराव मस्तानी, तमाशा, प्रेम रतन धन पायो और सिम्बा जैसी फिल्में बनी है. एक्टर आज काफी लैविश लाइफ जीते हैं.
अजय के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है. वह देश की सबसे महंगी SUV-Rolls Royce Cullinan के मालिक हैं. इसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है. कथित तौर पर उनके पास ऑडी ए5 स्पोर्टबैक, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज एस क्लास और ऑडी क्यू7 भी हैं.
अजय देवगन के पास 84 करोड़ रुपये का निजी जेट भी है. उनके पास मुंबई के शानदार जुहू इलाके में 30 करोड़ रुपये का आलीशान घर है, जिसका नाम शिवशक्ति है.