Loading election data...

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम के डायरेक्टर निशिकांत कामत की तबीयत बिगड़ी, हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती

Filmmaker Nishikant Kamat hospitalised in Hyderabad : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सुनने में आ रही है. दृश्यम, मदारी और रॉकी हैंडसम जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर निशिकांत कामत की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2020 8:15 AM

Filmmaker Nishikant Kamat hospitalised in Hyderabad : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सुनने में आ रही है. दृश्यम, मदारी और रॉकी हैंडसम जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर निशिकांत कामत की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

निशिकांत कामत ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. ऐसे में उनके फैंस ये खबर सुनकर बेहद परेशान है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह कुछ समय से लीवर सिरोसिस से पीड़ित हैं. बता दें कि निशिकांत कामत ने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत मराठी फिल्मों से की थी. उनके निर्देशन की पहली फिल्म डोंबिवली फास्ट थी. निशिकांत कामत की यह फिल्म साल 2005 में आई थी. निशिकांत की सबसे सफल फिल्मों में शुमार दृश्यम ने अपनी रिलीज के पांच साल पूरे किए थे. इस फिल्म में अजय देवगन, रजत कपूर, श्रिया सरन और तब्बू जैसे सितारे नजर आए थे.

इसके अलावा उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में विलेन का किरदार निभाया था. उन्हें इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें मिली थी. इसके अलावा उन्होंने फिल्म भावेश जोशी: सुपरहीरो में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ भी काम किया है.

Also Read: संजय दत्त को हुआ लंग्स कैंसर, इलाज के लिए जा रहे हैं अमेरिका

वहीं, बीती रात खबर आई है कि सिने स्टार संजय दत्त को लंग्स कैंसर हो गया है. और वो इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं. संजय दत्त ने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ‘दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण काम से छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार, मेरे दोस्त और शुभचिंतक मेरे साथ हैं. मैं अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि मेरी तबीयत को लेकर अफवाह न फैलाएं. आप सभी का प्यार और शुभकामनाएं साथ हैं, मैं जल्द ही वापसी करूंगा.’

गौरतलब है कि, संजय दत्त 10 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल डिस्चार्ज हुए थे. सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में संजय दत्त का कोविड-19 एंटीजेन टेस्ट किया गया था, जो नेगेटिव रहा था. उनका स्वैब टेस्ट भी लिया गया था.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version