22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजय देवगन की बेटी न्यासा कब करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू? एक्टर ने इंटरव्यू में की खुलकर बात

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी बेटी न्यासा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में खुलकर बात की. न्यासा 19 साल की हैं

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में खुलकर बात की. न्यासा 19 साल की हैं और वर्तमान में विदेश में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनके इंट्री के विषय पर अटकलें लगाई जा रही हैं. अजय वर्तमान में अपनी फिल्म रनवे 34 का प्रमोशन कर रहे हैं, जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, रकुल प्रीत सिंह, अंगिरा धर और आकांक्षा सिंह भी होंगे.

अजय ने 1999 में अभिनेता काजोल से शादी की. साल 2003 में इस कपल ने अपनी बेटी न्यासा देवगन और 2010 में अपने बेटे युग का वेलकम किया. काजोल अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ वीडियो और तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

फिल्म कंपेनियन के साथ एक नए इंटरव्यू में जब अजय से न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या वह इस लाइन में आना चाहती हैं. अब तक उन्होंने इसके प्रति उदासीनता दिखाई है. बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी बदल सकता है. वह विदेश में है, वह अभी पढ़ रही है.”

न्यासा देवगन फिलहाल स्विट्जरलैंड के ग्लियोन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं. इससे पहले, वह अपने स्कूल के अंतिम सालों के दौरान तीन साल के लिए सिंगापुर में थी. पिछले महीने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर न्यासा की एक तसवीर शेयर की थी. वह दिल्ली में आयोजित FDCI X लैक्मे फैशन वीक शो का हिस्सा थीं. फैशन शो में मनीष ने अपना कलेक्शन डिफ्यूज पेश किया.

Also Read: Anupamaa की किंजल बचपन में दिखती थीं ऐसी, वायरल हुई निधि शाह की स्कूल की तसवीर

अजय की फिल्म रनवे 34 का निर्देशन और निर्माण उन्हीं के द्वारा किया गया है. यह फिल्म 2016 में शिवाय के बाद से उनके दूसरे निर्देशकीय उद्यम को चिह्नित करेगी. यह फिल्म 2015 की सच्ची घटना से प्रेरित है जब जेट एयरवेज की दोहा से कोच्चि की उड़ान के कारण कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने में कठिनाइयों का सामना करने के बाद बाल बाल बच गए थे. सोमवार को फिल्म का नया ट्रेलर जारी कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें