11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसीबत में फंसी Thank God,अजय देवगन- सिद्धार्थ मल्होत्रा पर लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप,केस दर्ज

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर थैंक गॉड मुसीबत में पड़ गई है. अजय, सिद्धार्थ औऱ फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

Thank God: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था. ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म मुश्किलों में पड़ गई है. इसमें अजय चित्रगुप्त के रोल में दिख रहे है. फिल्म के कलाकारों के साथ-साथ निर्देशक इंद्र कुमार के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में केस दर्ज हुआ है.

फिल्म थैंक गॉड मुसीबत में

जौनपुर अदालत में वकील हिमांशु श्रीवास्तव द्वारा एक मामला लाया गया था, जिसमें इंद्र कुमार, अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अधिवक्ता हिमांशु ने कहा है कि अजय देवगन सूट पहने हुए चित्रगुप्त का किरदार निभाते नजर आ रहे है. एक सीन में वह चुटकुले सुनाते और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे है.

जानें पूरा मामला

हिमांशु श्रीवास्तव ने अपने पेटीशन में बताया कि, चित्रगुप्त को कर्म का देवता माना जाता है और वह मनुष्य के अच्छे और बुरे कर्मों का लेखा-जोखा रखते है. याचिका के मुताबिक अजय देवगन ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. चित्रगुप्त की भूमिका निभाने वाले एक्टर ने कुछ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है.

Also Read: 30 Years of Kajol: काजोल के बॉलीवुड में 30 साल पूरे, अजय देवगन ने लिखा खास पोस्ट, बोले-अभी शुरुआत है…
फिल्म में नोरा और रकुल प्रीत सिंह

इस मामले में हिमांशु श्रीवास्तव का बयान 18 नवंबर 2022 को दर्ज किया जाएगा. गौरतलब है कि फिल्म थैंक गॉड के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के कार का एक्सीटेंड हो जाता है, जिसके बाद वो चित्रगुप्त के दरबार में पहुंच जाते है. वहां पर उसके किए गए कर्मों का लेखा-जोखा निकाला जाता है. इसमें नोरा फतेही, रकुल प्रीत सिंह है. मूवी 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अजय देवगन की फिल्म

अजय देवगन पिछली बार फिल्म रनवे 34 में रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आए थे. इसमें अमिताभ बच्चन भी थे. हालांकि फिल्म पिट गई थी औऱ दर्शकों को बिल्कुल पसन्द नहीं आई थी. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह को दर्शकों से खूब प्यार मिला था. इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें