24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ajay Devgn की इस सुपरहिट फिल्‍म का बनेगा सीक्‍वल, प्रोड्यूसर्स ने किया कंफर्म

Ajay Devgn film Raid franchise : अजय देवगन (Ajay Devgn) की सुपरहिट फिल्‍म 'रेड' (Raid) के सीक्‍वल के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. यह भी एक सच्ची कहानी से प्रेरित एक मामले के इर्द-गिर्द बुनी जायेगी.

अजय देवगन (Ajay Devgn) की सुपरहिट फिल्‍म ‘रेड’ (Raid) के सीक्‍वल के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. यह भी एक सच्ची कहानी से प्रेरित एक मामले के इर्द-गिर्द बुनी जायेगी. अभिनेता ने रेड में आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाई थी और अब वह रेड फ्रेंचाइजी का भी चेहरा होंगे.

मुंबई मिरर ने एक सूत्र के हवाले से,’ फ्रेंचाइजी उन नायकों को लाने का प्रयास करता है जो सफेदपोश अपराधों पर नज़र रखने के लिए खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर काम करते हैं. आज तक, किसी को भी उस अधिकारी की पहचान का पता नहीं है, जिस अमय का किरदार अजय ने निभाया था. रेड 2 उन पुरुषों के लिए भी एक श्रद्धांजलि होगी जो वर्दी नहीं पहनते हैं.’

भूषण कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है कि RAID 2 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. सह-निर्माता शुशन ने कहा, “यह बिग मल्टी-फिल्म फ्रैंचाइज़ी होगी और अजय जी और मैं, कुमार मंगत जी के साथ, रेड को आगे ले जाना चाहते हैं. रेड 2 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. चूंकि रेड बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म थी, इसलिए अगली कड़ी एक बड़ी जिम्मेदारी है. तानाजी: द अनसंग वारियर की सुपर सफलता के बाद, इस सहयोग पर बहुत अधिक दबाव है, उम्मीद है हम खरा उतरेंगे. “

Also Read: Aarogya Setu ऐप है मेरा बॉडीगार्ड, Ajay Devgn ने पीएम मोदी को कहा- शुक्रिया

रेड में अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया था. जबकि सौरभ शुक्ला ने एक भ्रष्ट राजनेता की भूमिका निभाई, जिसे ताऊजी कहा गया. फिल्म को आलोचकों द्वारा सराहा गया था. यह फिल्‍म 80 के दशक में की जानेवाली वाली सबसे लंबी छापेमारी पर आधारित थी.

वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन की 100 वीं फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर ने सफलता का स्‍वाद चखा है. अभिनेता ने फिल्म का सह-निर्माण किया था जिसमें काजोल ने उनकी पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभाया था. वहीं फिल्‍म में उदय भान की भूमिका में सैफ अली खान थे. यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 279 करोड़ रुपये के साथ इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई थी.

वहीं अजय देवगन के पास अगले दो सालों तक के लिए एक के एक फिल्‍मे हैं. वह भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, इंद्र कुमार की थैंक गॉड, कैथी की रिमेक और नीरज पांडे की चाणक्‍य में दिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें