Gangubai Kathiawadi: 22 सालों बाद संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं Ajay Devgn, इस दिन से शुरू करने जा रहे हैं गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की शूटिंग
Gangubai Kathiawadi: संजय लीला भंसाली ने अपनी 58 वीं जन्मदिन पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt)अभिनीत अपनी आगामी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का ट्रेलर जारी किया. ट्रेलर को जनता से बहुत सराहना और प्यार मिला. अब नए अपडेट के अनुसार, अजय देवगन (Ajay Devgn) फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी की.
संजय लीला भंसाली ने अपनी 58 वीं जन्मदिन पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt)अभिनीत अपनी आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) का ट्रेलर जारी किया. ट्रेलर को जनता से बहुत सराहना और प्यार मिला. अब नए अपडेट के अनुसार, अजय देवगन (Ajay Devgn) फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी की. हमने यह भी जान लिया है कि अभिनेता कल यानी 27 फरवरी से मुंबई में स्थापित भव्य सेट पर फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इसके साथ, अजय 22 साल के बाद संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाले हैं. उन्होंने आखिरी बार ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम किया था.
आलिया भट्ट की जमकर हो रही है तारिफ
एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. संजय लीला भंसाली के जन्मदिन पर 25 फरवरी को फिल्म के पोस्टर और टीजर रिलीज कर दिया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चर्चा है और आलिया के लुक और एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही हैं. फिल्म 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पोस्टर में भी आलिया का लुक शानदार लग रहा है.
ऐसा है आलिया का लुक
बता दें कि फिल्म आलिया भट्ट माफिया क्वीन का किरदार निभा रही हैं. पोस्टर में वो सिंपल सलवार-कमीज में नज़र आ रही है. उन्होंने लाल रंग की बड़ी बिंदी भी लगायी हुई है. आलिया का ये लुक काफी कॉन्फिडेंट लग रहा है. उन्होंने आंखें में गहरा काजल रखा है.
कौन थी गंगूबाई काठियावाड़ी?
लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुम्बई पर यह फ़िल्म आधारित है. मूलरूप से गुजरात के काठियावाड़ की रहनेवाली गंगा को छोटी उम्र में ही वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर कर दिया गया. 60 और 70 के दशक का मशहूर डॉन करीम लाला का गंगूबाई को संरक्षण था. वह गंगूबाई को अपनी बहन की तरह मानता था. जिस वजह से मुम्बई में गंगूबाई के खिलाफ कोई जा नहीं सकता था. गंगूबाई अपना कोठा चलाती थी लेकिन किसी भी लड़की को उसकी मर्जी के बिना कोठे पर नहीं रखती थी.
Posted By: Shaurya Punj