बरेली: अजमेर के संदल की खुशबू से महकी दरगाह आला हजरत, दुनिया भर से जुटने लगे जायरीन
फाजिल-ए-बरेलवी इमाम अहमद रजा खां (आला हजरत) के 105 वें उर्स रजवी का आगाज रविवार (इतबार) को परचम कुशाई से आगाज (शुरू) होगा.
Bareilly : फाजिल-ए-बरेलवी इमाम अहमद रजा खां (आला हजरत) के 105 वें उर्स रजवी का आगाज रविवार (इतबार) को परचम कुशाई से आगाज (शुरू) होगा. मगर, इससे पहले शनिवार शाम अजमेर शरीफ की ख़्वाजा गरीब नवाज़ बारगाह से आए संदल, केवड़ा, और गुलाब से गुस्ल किया गया. इसके बाद दरगाह आला हज़रत खुशबू से महक गई.
दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां), सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां), अजमेर शरीफ के गद्दीनाशीन सय्यद सुल्तान उल हसन चिश्ती और सय्यद आसिफ मियां ने गुस्ल की रस्म अदा की. इसके बाद चादर और फूल पेश किए. सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने खुसुसी दुआ की. मीडिया प्रभारी ने बताया कि रूहानी महफिल उलेमाओं की मौजूदगी में अदा की गई. इसमें मुख्य रूप से मुफ्ती आकिल रज़वी, मुफ्ती सलीम नूरी, मुफ्ती सय्यद कफील हाशमी, मुफ्ती अय्यूब नूरी, मुफ्ती मोइनुद्दीन, मुफ्ती सय्यद शाकिर अली आदि मौजूद थे.
ज़ायरीन की मदद को हेल्पलाइन जारी
उर्से रज़वी में शामिल होने देश-विदेश के लाखों ज़ायरीन बरेली पहुँच रहे हैं. जायरीन की मदद के लिए दरगाह की तरफ से 1100 वालिंटियर लगाए गए हैं, जो ज़ायरीन के ठहराने, खान-पान, दरगाह पर हाज़िरी, ट्रैफिक आदि में मदद करेंगे. दरगाह के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने ज़ायरीन की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. किसी ज़ायरीन को कही कोई दिक्कत आती है, तो वो लोग इन नम्बर पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं.
इसमें उर्स प्रभारी राशिद अली खान 7310128493, शाहिद नूरी 9219878651, अजमल नूरी 8077909456, नासिर कुरैशी 9897556434, परवेज़ नूरी 9259213602, ताहिर अल्वी 9219725692, रंगज़ेब नूरी 9219722092 और हाजी जावेद खान 9760598843 पर कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही जमात रजा ए मुस्तफा ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए. इसमें डॉ मेहंदी हसन 9412329600, मोइन खान 9897382059, नदीम मुंबई 9967647876, शमीम अहमद 9219511642, कौसर भाई 99976 25251 आदि है.
दरगाह पर लगाया नक्काशी का चांदी का गेट
उर्स ए रज़वी से पहले दरगाह का सजाने संवारने का काम जारी है. पिछले काफी वक्त से गुंबद की नक्काशी, मजार शरीफ़ पर सफेद नक्काशी वाली जाली लगाई गई है. दीवारों पर खूबसूरत टाइल्स और मजार के अंदर गली में पत्थर लगाया गया. यह काम पिछले एक साल से दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की निगरानी में चल रहे थे, जल्द ही गुम्बद-ए-रज़ा पर सोने का कलश लगाया जाएगा.
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हानी मियां ने अपनी सज्जादगी के दौरान दरगाह पर बहुत काम कराए हैं. दरगाह को भव्य व सुंदर बनाने के लिए अभी भी लगातार काम जारी है. जिससे देश विदेश से आने वाले ज़ायरीन को रूहानियत का माहौल मिले. इसी कड़ी में देर रात दरगाह पर चांदी के दरवाज़े का उद्धघाटन दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हानी मियां और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने किया.
शहर के शिक्षण संस्थान 12 को बंद
उर्स ए रजवी के चलते डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने 12 सितंबर को शहर के शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला लिया है. इसमें इंटर कॉलेज, आईटीआई, और जीटीआई स्कूलें बंद रहेंगे. मगर, इस्लामियां गर्ल्स, ब्वॉयज, जीआईसी समेत कई कॉलेज 11को भी उर्स के चलते बंद रहेंगे. उर्स को लेकर शहर में बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक है. इसके साथ ही रूट डायवर्जन भी कर दिया गया है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली