सरायकेला खरसावां, सचिन्द्रा दास : आजसू पार्टी की और से विभिन्न समस्याओं को लेकर खरसावां प्रखंड कार्यालय के समक्ष हल्ला बोल प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी सह खरसावां विधान सभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि 2019 का विधानसभा चुनाव में जेएमएम अपने हर चुनावी सभा में कहा था कि मेरा सरकार बनाए मैं पीएम आवास तीन लाख दूंगा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति नियोजन नीति लागू करूंगा. कई ऐसी तमाम बातें चुनावी सभा में कही गई थी. लेकिन अफसोस एक भी वादा पूरा नहीं कर सका है. अभी तक कुछ भी नहीं हुआ. राज्य सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
प्रत्याशी संजय जारिका ने कहा कि झारखंड में सरकार गठन को चार साल होने को है, अपेक्षित विकास नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि संजय जारिका ने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. राज्य के जनता की आकांक्षाओं को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए आने वाले दिनों में पूरा किया जायेगा. आजसू पार्टी के साथ झारखंड आंदोलन का इतिहास जुड़ा है. राजनीति में उतार-चढ़ाव होते रहती हैं, लेकिन हमारी पहचान और वजूद कायम है. आने वाले समय में परिदृश्य बदलने का संकल्प लेकर हमें बढ़ते रहना है.
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी जिला अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि राज्य में वसूली की सरकार चल रही है. आम आदमी का काम बिना पैसा दिए नहीं होता है. उन्होंने कहा कि हम अपने काम से और युवाओं की दारोमदारी से राजनीतिक हालात बदलेंगे.
इधर, इस हल्लाबोल कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शाह, एसटी मोर्चा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रूप सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण महतो, पिंटू गोप, अभिषेक बानरा, राजेंद्र तांती, संजय सोय, अनिल डे, कपिल महतो, गणेश केशरी, शंभू मोहंती, सिने मुंडा, दिनेश मुंडा, संतोष तियू, मुन्ना सुंडी, करवा बोदरा, मानकी मेलगंडी, भूपेश बोदरा, प्रधान जामुदा, भुवनेश्वर महतो, मनेद्र हेंब्रम, जीवन होनहागा, दुलेश्वर लेंका आदि उपस्थित थे.
Also Read: जमशेदपुर के मानगो में रंगदारी वसूली को लेकर तीन राउंड फायरिंग, 3 खोखा बरामद