Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल में आगामी 18 अक्टूबर को AJSU पार्टी का कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा. इसको लेकर खरसावां के आकर्षणी वन विश्रामागार में आजसू पार्टी के खरसावां एवं कुचाई प्रखंड के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस मौजूद थे.
चांडिल डैम स्थित शीश महल में कोल्हान प्रमंडलीय सम्मेलन का होगा आयोजन
इस मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि आगामी 18 अक्टूबर को चांडिल डैम स्थित शीशमहल में आजसू पार्टी का कोल्हान प्रमंडलीय सम्मेलन का आयोजन होना है. इसी के मद्देनजर तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कोल्हान के तीनों जिलों से कार्यकर्ता पहुंचेंगे. सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी समेत पार्टी के सभी नेता मौजूद रहेंगे. इसमें खरसावां विस क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे.
पंचायत अध्यक्ष सहित सचिव एक मंच पर लेंगे शपथ
पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता तैयार हैं. इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि राज्य के तीनों जिलों की सभी पंचायत अध्यक्ष और सचिव एक साथ एक मंच पर अपने अनुषंगी इकाई के साथ शपथ लेंगे. साथ ही राज्य की ज्वलंत विषयों के साथ-साथ सांगठनिक विषयों पर चर्चा की जायेगी.
Also Read: सरकारी स्कूल के बच्चे अब भी आ रहे पुरानी ड्रेस में, 4 माह पहले बदली गयी थी पोशाक, जानें कारण
हेमंत सरकार के कार्यों की होगी समीक्षा
पूर्व मंत्री ने कहा कि सम्मेलन में वर्तमान सरकार द्वारा जनता से किए वादों और किए कार्यों की समीक्षा कर सरकार को घेरने के लिए कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा. साथ ही राज्य में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार और बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू पार्टी नये तेवर के साथ आंदोलन करेगी. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, केंद्रीय सचिव रविशंकर मौर्य, सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष सचिन महतो, पश्चिम सिंहभूम के जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा, राम रतन महतो, शिव कुमार साह समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां.