Loading election data...

Jharkhand News: रामगढ़ में उपचुनाव से पहले आजसू नेता मनोज मुंडा की गोली मारकर हत्या

रामगढ़ जिला के पतरातू से सटे भदानीनगर क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव लोवाडीह के झुंझी टोला में अपराधियों ने चिटो गांव निवासी मनोज मुंडा (35) को बुधवार देर शाम गोली मार दी. मनोज के सिर और शरीर के अन्य हिस्से में तीन-चार गोली मारी गयी. ग्रामीणों ने मनोज को रिम्स पहुंचाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2023 12:42 PM

AJSU Leader Manon Munda Shot Dead: झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव से पहले एक ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. आजसू नेता का नाम मनोज मुंडा बताया गया है. बताया गया है कि अमझारिया गांव के झांझी टोली के साप्ताहिक बाजार में 2-3 लोगों ने आजसू नेता मनोज मुंडा को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

लोवाडीह में मनोज मुंडा को मारी गोली

रामगढ़ जिला के पतरातू से सटे भदानीनगर क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव लोवाडीह के झुंझी टोला में अपराधियों ने चिटो गांव निवासी मनोज मुंडा (35) को बुधवार देर शाम गोली मार दी. मनोज के सिर और शरीर के अन्य हिस्से में तीन-चार गोली मारी गयी. ग्रामीणों ने मनोज को रिम्स पहुंचाया. रिम्स में डॉक्टरों ने मनोज मुंडा को मृत घोषित कर दिया.

एसडीपीओ ने घटनास्थल पर की छानबीन

सूचना पाकर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी व कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल कर जाकर छानबीन की. बताया गया कि लोवाडीह के झुंझी टोला साप्ताहिक बाजार में हर बुधवार को मुर्गा लड़ाई होती है. मनोज वहीं गया था. वह कुछ दोस्तों के साथ बैठ कर खा-पी रहा था. इसी दौरान तीन-चार लोग आये और मनोज के बारे में पूछताछ की.

Also Read: 19 फरवरी को CM हेमंत रामगढ़ उपचुनाव के लिए भरेंगे हुंकार, UPA प्रत्याशी के लिए बनाया मास्टर प्लान

हत्या में नक्सलियों का हाथ तो नहीं?

इनमें से एक ने मनोज मुंडा को पहचान लिया. उसे बुलाकर वहां से थोड़ी दूर ले गया और उसे गोली मार दी. बताया गया है कि मनोज को कुछ वर्ष पूर्व पुलिस ने नक्सलियों से जुड़े मामले में हिरासत में लिया था. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने में किसी नक्सली संगठन का भी हाथ हो सकता है.

27 फरवरी को है रामगढ़ विधानसभा सीट पर वोटिंग

रामगढ़ विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है. यहां से आजसू के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक एवं झारखंड सरकार में मंत्री रहे चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी उम्मीदवार हैं. गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस की पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) ने साझा प्रत्याशी घोषित किया है.

Also Read: रामगढ़ उपचुनाव 2023 : वाहन चेकिंग के दौरान करीब साढ़े 6 लाख रुपये जब्त, मांडू थाने को सौंपा

Next Article

Exit mobile version