रामगढ़ जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर आजसू समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा, सुधा-रीता निर्विरोध निर्वाचित

रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पद पर आजसू पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को कब्जा रहा. अध्यक्ष पद पर सुधा देवी निर्वाचित हुई. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर रीता देवी निर्वाचित हुई है. खास बात रही कि दोनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2022 8:47 PM

Jharkhand News: रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में चुनाव संपन्न हुआ. दोनों पदों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये. दोनों पदों पर आजसू समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई. अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बैठक मंगलवार की सुबह 11.45 बजे शुरू हुई. सबसे पहले सभी चुने गये जिला परिषद सदस्यों को डीसी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

सुधा देवी निर्विरोध निर्वाचित

शपथ के बाद अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई. जिसमें चितरपुर प्रखंड भाग संख्या-11 से निर्वचित जिप सदस्य सुधा देवी द्वारा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन प्रस्तुत किया. विभिन्न प्रक्रियाओं के बीत जाने के बाद भी किसी अन्य सदस्य ने जिप अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रस्तुत नहीं किया. इसके बाद उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी माधवी मिश्रा द्वारा सुधा देवी को निर्विरोध जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की. इसके बाद सुधा देवी को उपायुक्त द्वारा निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया गया.

रीता देवी भी उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित

इसके बाद द्वितीय पाली में उपाध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया प्रांरभ की गई. पतरातू प्रखंड भाग संख्या- सात की निर्वाचित जिप सदस्य रीता देवी द्वारा उपाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन प्रस्तुत किया गया. विभिन्न प्रक्रियाओं के बीत जाने के बाद भी किसी अन्य जिप सदस्य द्वारा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रस्तुंत नहीं किया गया. इसके बाद उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने रीता देवी को निर्विरोध उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित होने की घोषण की गई. उपायुक्त द्वारा रीता देवी को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया गया. इसके बाद अंत में उपायुक्त द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी एसी नेल्शन एओन बागे, नप कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी विशाल कमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Also Read: झारखंड के वन क्षेत्र से 5 Km के दायरे में सभी आरा मिल हटेंगे, CM हेमंत सोरेन का सख्त निर्देश

दोनों विजयी उम्मीदवार आजसू समर्थित

वैसे तो इस बार पंचायती चुनाव पार्टी स्तर पर नहीं हुए थे, लेकिन उम्मीदवार किसी ना किसी दल से जुड़े हुए थे. निर्विरोध निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी के पति गोपाल चौधरी आजसू के वरिष्ठ नेता हैं तथा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के चचेरे भाई हैं. गोपाल चौधरी भी जिप सदस्य थे. वहीं, उपाध्यक्ष रीता देवी के पति मनोज राम आजसू केंद्रीय समिति सदस्य हैं तथा वे जिला परिषद उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

जिप सदस्यों को 45 मिनट देर से शपथ दिलाया गया

आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाया जाना था, लेकिन गोला प्रखंड भाग संख्या-15 की निर्वाचित जिप सदस्य रेखा कुमारी नहीं पहुंची थीं. जिसके वजह से शपथ ग्रहण में देर हुआ तथा सदस्यों को 45 मिनट देर से शपथ दिलायी गई. मालूम हो कि रेखा कुमारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरने की चचेरी बहन हैं.

निर्विरोध निर्वाचित सुधा-रीता ने जनहित में काम करने की बात कही

जिला परिषद अध्यक्ष के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित सुधा देवी और उपाध्यक्ष रीता देवी ने कहा कि वे जनहित में काम करेंगी. साथ ही कहा कि वे सभी निर्वाचित सदस्यों को साथ लेकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगी. जिला परिषद क्षेत्र में जो भी जनसमस्यायें हैं उसका निदान प्राथमिकता से की जाएगी. इधर, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनावी प्रक्रिया और शपथ ग्रहण प्रक्रिया में जिला परिषद सदस्य भाेला तुरी, सुनीता देवी, दमयंति देवी, तापेश्वर महतो, राजाराम प्रजापति, रीता देवी, जयराम बेदिया, धनेश्वर महतो, प्रीति कुमारी, सुधा देवी, शाहला प्रवीण, सरस्वती कुमारी, जलेश्वर महतो व रेखा कुमारी मौजूद थे.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में बिरसा फन सिटी वाटर पार्क अगले आदेश तक के लिए बंद, जानें क्या है कारण

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version