22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akanksha Dubey Death Case: सीबीआई जांच पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, याचिका में पुलिस पर गंभीर आरोप

Akanksha Dubey Death Case: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा की मां मधु दुबे की ओर से याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में हत्या के पहले दुष्कर्म की आशंका जताई गई है. इस याचिका में कहा गया है कि आकांक्षा की मौत जिन परिस्थितियों में हुई वह निश्चित तौर पर संदेहास्पद है.

Akanksha Dubey Death Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग में दाखिल याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार और विपक्षियों से तीन हफ्ते में जवाब तलब किया है. साथ ही याचिका को पांच हफ्ते बाद सुनवाई के लिए पेश करने का निर्देश दिया है. यह आदेश जस्टिस अंजनी कुमार मिश्र तथा न्यायमूर्ति विवेक सिंह की डिवीजन बेंच ने मृतका की मां मधु दुबे की आपराधिक याचिका पर दिया है. याची की तरफ से सौरभ तिवारी, आर्य सुमन पांडेय, सीबीआई की तरफ से संजय कुमार यादव व राज्य सरकार की तरफ से अपर शासकीय अधिवक्ता ने पक्ष रखा. भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे की मौत को छह माह से ज्यादा वक्त हो गए हैं, लेकिन इस प्रकरण की गुत्थी नहीं सुलझ सकी है. मामले में आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह वाराणसी जिला जेल में बंद है. इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है. बीते 26 मार्च को आकांक्षा दुबे सारनाथ क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में मृत पड़ी मिली थीं। वह अपने बेड पर बैठी हुई थी और गले पर पंखे के हुक के सहारे दुपट्टे का फंदा था. आकांक्षा की मां मधु दुबे की तहरीर के आधार पर सारनाथ थाने में समर सिंह और उसके दोस्त संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. सारनाथ थाने की पुलिस ने दोनों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। संजय सिंह जमानत पर बाहर है, जबकि समर सिंह अभी भी जिला जेल में ही बंद है और जिला अदालत से उसकी जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है.

याचिका में हत्या के पहले दुष्कर्म की आशंका

अभिनेत्री आकांक्षा की मां मधु दुबे की ओर से याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में हत्या के पहले दुष्कर्म की आशंका जताई गई है. इस याचिका में कहा गया है कि आकांक्षा की मौत जिन परिस्थितियों में हुई वह निश्चित तौर पर संदेहास्पद है. आकांक्षा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल वाराणसी की रिपोर्ट भी इस ओर इशारा कर रही है. याचिका में पुलिस की कार्यशैली को अविश्वसनीय बताया गया है. इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि कुछ महत्वपूर्ण सबूतों को दबाने और आरोपियों को बचाने की भी कोशिश हो रही है.

Also Read: रालोद नेता अहमद हमीद कांग्रेस में शामिल, इमरान मसूद के बाद कांग्रेस को मिला एक और बड़ा अल्पसंख्यक चेहरा
याचिका में सीबीआई जांच की मांग

इस याचिका के जरिए अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई है. आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के बाद उनकी मां मधु दुबे की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसमें भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है.

वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में गत 26 मार्च 2023 को संदिग्ध हालत में भोजपुरी एक्सट्रेस आकांक्षा दुबे का शव पाया गया था. आकांक्षा के परिवार वालों ने सिंगर समर सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने समर सिंह व एक अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. मामले में अभी विवेचना जारी है. याची मधु दुबे ने याचिका दायर कर पुलिस विवेचना पर सवाल उठाए हैं. अधिवक्ता सौरभ तिवारी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के परिवार वालों की तरफ से कोर्ट में पक्ष रख रहे हैं.

पुलिस की जांच में सामने नहीं आए सभी तथ्य

आकांक्षा दुबे की मां के अधिवक्ता सौरभ तिवारी का कहना है कि पुलिस द्वारा की गई जांच मामले की पूरी सच्चाई को सामने के लिए पर्याप्त नहीं है. आकांक्षा के कमरे में दो पुरुष अंडरवियर के साथ ही कुछ अन्य संदिग्ध चीजें मिली थीं. मगर, अभी तक सही तरीके से जांच संपन्न नहीं हुई. पूर्ण न्याय और मामले की सच्चाई के लिए यह मांग की जाती है कि जांच सीबीआई जैसी एजेंसी को सौंपी जाए.

फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी आई थी आकांक्षा

भदोही जिले के चौरी बाजार क्षेत्र के बरदहां गांव निवासी छोटेलाल दूबे परिवार के साथ एक अरसे से मुंबई में रह कर व्यवसाय करते हैं. छोटेलाल के तीन बच्चों में दूसरे नंबर की आकांक्षा ने मॉडलिंग से भोजपुरी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया था. भोजपुरी फिल्म लायक हूं मैं नालायक नहीं की शूटिंग के लिए वह 23 मार्च को बनारस आई थीं. फिल्म के हीरो, निर्देशक सहित 16 लोगों की टीम के साथ वह सारनाथ क्षेत्र के बुद्धा सिटी कॉलोनी स्थित एक होटल में ठहरी हुई थीं. 25 मार्च की रात वह बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह कर कैब से महमूरगंज स्थित एक क्लब गईं। रात 1:55 बजे के लगभग एक युवक आकांक्षा को उनके कमरे में छोड़ने गया था. युवक लगभग 17 मिनट बाद आकांक्षा के कमरे से बाहर निकला और फिर दरवाजा नहीं खुला. 26 मार्च की सुबह जब दूसरी चाबी से दरवाजा खोला गया तो आकांक्षा दुबे का शव मिला.

समर सिंह की गाजियाबाद से हुई गिरफ्तारी

इस मामले में मृत अभिनेत्री की मां मधु दुबे ने तहरीर देकर 27 मार्च को सारनाथ थाने में भोजपुरी गायक व अभिनेता समर सिंह और उसके दोस्त संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. गायक व अभिनेता समर सिंह उर्फ समरजीत को पुलिस ने गाजियाबाद स्थित एक फ्लैट से सात अप्रैल को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें