Loading election data...

आकांक्षा दुबे मौत मामला: समर सिंह की पुलिस कस्टडी रिमांड पर आज फैसला, मोबाइल से डाटा रिकवर करने में जुटी पुलिस

आकांक्षा दुबे मौत मामला: सारनाथ पुलिस ने आकांक्षा दुबे मौत प्रकरण में गिरफ्तार भोजपुरी गायक समर सिंह की 72 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी कोर्ट में पेश की है. वहीं समर के अधिवक्ताओं ने पुलिस रिमांड संबंधी आवेदन की प्रति उपलब्ध कराने की मांग की है, जिससे वह अपनी आपत्ति कोर्ट में दाखिल कर सकें.

By Sanjay Singh | April 11, 2023 10:45 AM

Varanasi: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में आरोपी गायक समर सिंह की कस्टडी रिमांड को लेकर मंगलवार को आदेश आ सकता है. सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट ने समर सिंह को इसके लिए तलब किया है. कस्टडी रिमांड मिलने पर पुलिस समर सिंह से मामले को लेकर कई बिंदुओं पर पूछताछ करेगी.

सारनाथ थाना पुलिस ने आकांक्षा दुबे मौत प्रकरण में गिरफ्तार भोजपुरी गायक समर सिंह की 72 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी कोर्ट में पेश की है. वहीं समर सिंह के अधिवक्ताओं ने पुलिस रिमांड संबंधी आवेदन की प्रति उपलब्ध कराने की मांग की है, जिससे वह इसके आधार पर अपनी आपत्ति कोर्ट में दाखिल कर सकें. इसके मद्देनजर समर सिंह को जिला कारागार से पुलिस रिमांड के आवेदन की प्रति उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को तलब किया गया है. समर सिंह को कारागार में क्वारंटीन बैरक में रखा गया है. बताया जा रहा है कि वह शांत है और लोगों से बातचीत नहीं कर रहा है.

इस प्रकरण में जिस तरह से समर सिंह पर आरोप लगे हैं, माना जा रहा है कि पुलिस को उसकी ​कस्टडी रिमांड मिल सकती है. इसके बाद पुलिस मामले को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर उससे गहराई से पूछताछ करेगी. ये कस्टडी रिमांड इसलिए भी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि अभी तक की पड़ताल में पुलिस को समर से कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. समर सिंह ने पुलिस पूछताछ में खुद को निर्दोष बताया है. उसने 25 मार्च की रात में आकांक्षा की आखिरी कॉल आने की बात कही है. उसके मुताबिक कुछ ही सेकंड ही बात हुई और फोन कट गया. काफी शोर होने की वजह से ठीक से बात नहीं हो पाई.

Also Read: UP Nagar Nikay Chunav: पूर्वांचल में सबसे ज्यादा और मध्य यूपी में सबसे कम ओबीसी, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

ऐसे में पुलिस उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने में जुटी है. साथ ही मोबाइल डाटा भी रिकवर करने की कोशिश की जा रही है, जिससे कोई सुराग हाथ लग सके. वहीं जिस तरह से आकांक्षा की मां मधु दुबे ने पुलिस पर समर सिंह से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मधु दुबे ने कहा है कि उन्हें सारनाथ पुलिस पर पर कोई भरोसा नहीं है. पुलिस ने किसी तरह की छेड़छाड़ की तो ठीक नहीं होगा.

सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में विगत 26 मार्च आकांक्षा दुबे का शव फंदे से लटका मिला था. मामले में आकांक्षा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके भाई संजय सिंह की तलाश की जा रही है. पुलिस को संजय से भी अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version