Akanksha Dubey Suicide Case: सिंगर समर सिंह को जेल, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

अकांक्षा ने वाराणसी के एक होटल में आत्महत्या की थी. 26 मार्च को उसका शव होटल के कमरे में मिला था. इसके बाद 27 मार्च को अकांक्षा दुबे की मां ने समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 10:51 AM

वाराणसी: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के सुसाइड केस मामले के मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. समर को वाराणसी पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद से लेकर आयी थी. उसे शनिवार देर शाम रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिन के लिये जेल भेज दिया गया.

समर सिंह ने ढंका हुआ था चेहरा

वाराणसी पुलिस ने जब समर सिंह को कोर्ट में पेश किया तो वहां मीडिया और वकीलों की भीड़ थी. कोर्ट में पेश करने और बाहर निकलते समय समर सिंह का चेहरा ढंका हुआ था. समर को देखने के लिये स्थानीय जनता भी मौजूद थी. लेकिन पुलिस ने उसे कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया.

Also Read: Akanksha Dubey Suicide Case: समर सिंह की वाराणसी कोर्ट में पेशी, रिमांड पर लेगी पुलिस
गाजियाबाद की सोसाइटी से हुई थी गिरफ्तारी

बताया जा रहा है कि समर सिंह के वकीलों ने उसकी बेल की अर्जी भी कोर्ट में पेश की है. यदि उसे बेल नहीं मिली तो ऊपर अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा. एक्ट्रेस अकांक्षा दुबे की मां ने समर सिंह पर आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया है. उसे गाजियाबाद की एक सोसाइटी से वाराणसी पुलिस ने हिरासत में लिया था.

वाराणसी के होटल में मिला था शव

अकांक्षा दुबे की मां ने आरोप लगाया है कि समर सिंह और उसका भाई बेटी को प्रताड़ित कर रहा था. इसी से परेशान होकर अकांक्षा ने वाराणसी के एक होटल में आत्महत्या की थी. 26 मार्च को उसका शव होटल के कमरे में मिला था. इसके बाद 27 मार्च को अकांक्षा दुबे की मां ने समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version