UP Chunav 2022: अखिलेश यादव का तंज- ‘BJP के तोते उड़े’, जयंत चौधरी का जिन्ना नहीं, गन्ना के जीतने का दावा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने आम बजट पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम बजट को अमृतकाल का बजट कह रही है. क्या पहले का बजट जहर था.
UP Election 2022: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे के क्रम में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बुधवार को शामली पहुंचे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने बेबाकी से कई सवालों का जवाब दिया. उन्होंने आम बजट से लेकर जिन्ना और बीजेपी के ‘अबकी बार, 300 पार’ के दावे पर करारा तंज सका. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी अखिलेश यादव के साथ मौजूद रहे.
‘पांच सालों में बीजेपी ने कुछ नहीं किया’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने आम बजट पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम बजट को अमृतकाल का बजट कह रही है. क्या पहले का बजट जहर था. उत्तर प्रदेश में जो भी विकास दिख रहा है, वो समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया है. सारा काम हमारा किया हुआ है. बीजेपी सरकार सिर्फ हमारे काम पर फीते काट रही है. बीजेपी ने कुछ नहीं किया है. सिर्फ महंगाई बढ़ाने वाला काम किया है. बीजेपी सरकार ने आम लोगों को महंगी बिजली दी है. बिजली बिल महंगा किया है.
हमारे गठबंधन से डरी बीजेपी- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव भाईचारा बनाम भाजपा का है. सपा सुप्रीमो ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘गर्मी उतार देने’ के बयान पर भी अपनी बात कही. उन्होंने तंज कसा कि जिस दिन गर्मी खत्म होगी, हम लोग मर जाएंगे. उनको गर्मी इसलिए लग रही है कि मनपसंद सीट से टिकट नहीं मिला है. बीजेपी हमारी गठबंधन से डर गई है. सपा के साथ किसानों का गठबंधन है. इससे बीजेपी डरी हुई है. हमारे गठबंधन से डर के कारण बीजेपी वालों के तोते उड़ गए हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: ‘हिंदूगर्दी’ वाले बयान पर बुरे फंसे सपा विधायक रफीक अंसारी, मेरठ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
जिन्ना हारेगा, गन्ना जीतेगा- जयंत चौधरी
रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. जयंत चौधरी ने कहा कि हमने लक्ष्य तय किया है. उत्तर प्रदेश में जिन्ना हारेगा, गन्ना जीतेगा. चुनाव में जो हिंदू, जिन्ना, मुसलमान और पाकिस्तान के मसले पर लड़ रहे हैं, उनकी हार तय है. आम बजट पर जंयत चौधरी ने कहा कि किसानों और मजदूरों को कुछ नहीं मिला. जो पाकिस्तान के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी हार तय है. बीजेपी नेताओं को सुनने जनता नहीं आ रही है. हमारी सरकार में किसानों को सिंचाई के लिए फ्री में बिजली देंगे. हमारी सरकार में किसानों को हरसंभव मदद मिलेगी. हम उनके साथ हमेशा रहेंगे.