ज्ञानवापी मस्जिद में ‘शिवलिंग’ मिलने पर अखिलेश यादव को आयी साजिश की बू, भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप
Gyanvapi Masjid Case : ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे और उसमें निकले शिवलिंग के दावों के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की साजिश है.
Gyanvapi Masjid Case : ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे और उसमें निकले शिवलिंग के दावों के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है.अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की साजिश है. सपा प्रमुख ने कहा कि एक समय ऐसा था कि रात के अंधेरे में मूर्तियां रख दी गई थीं. बीजेपी कुछ भी कर सकती है और कुछ भी करा सकती है. ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह कई सालों पुरानी मस्जिद है. सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है कि पुरानी चीजों को नहीं छेड़ा जा सकता लेकिन यह भाजपा के अदृश्य मित्र हैं जो रह-रहकर सामने आते हैं.
अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ज्ञानवापी जैसा घटनाक्रम बीजेपी जानबूझकर करती है.सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में यह है कि कहीं पर भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो, पीपल के पेड़ के नीचे तो मंदिर बन गया अखिलेश ने कहा कि बीजेपी देश में वन नेशन वन उद्योगपति पर काम कर रही है. जब तक चुनाव नहीं होता तब तक वह अपने हेट कैलैंडर पर काम करती रहेगी. वह अपनी सुविधा के लिए विपक्ष बनाकर रखती है.
अखिलेश यादव ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बुलडोजर कार्रवाई केवल डराने के लिए है. ये बुलडोजर केवल धर्म, जाति और हमारे मुसलमान भाईयों को डराने के लिए है. बुलडोज़र कार्रवाई बड़े लोगों के लिए नहीं है.