Bareilly News: सपा की कमेटियां भंग होते ही जिला-महानगर के नये दावेदारों ने शुरू की दौड़, ये नाम सबसे आगे

Bareilly News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर प्रदेश, जिला और महानगर कमेटियों के साथ ही सभी फ्रंटल संगठन की कमेटियों को भंग कर दिया है. इन कमेटियों के भंग होने के बाद बरेली में नए दावेदारों ने दौड़ लगानी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2022 10:15 PM

Bareilly News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर प्रदेश, जिला और महानगर कमेटियों के साथ ही सभी फ्रंटल संगठन की कमेटियों को भंग कर दिया है. इन कमेटियों के भंग होने के बाद बरेली में नए दावेदारों ने दौड़ लगानी शुरू कर दी है. जिला और महानगर अध्यक्ष पद के साथ ही महासचिव और उपाध्यक्ष पद के लिए भी बड़ी संख्या में दावेदार हैं. यह भी अपनी-अपनी कोशिश में जुटे हैं.संगठन के भंग होने से सपा संगठन का विरोधी खेमा काफी खुश है. उनकी खुशी सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रही है. सपा की कमेटियां जल्द नए सिरे से बनने की उम्मीद है.

बरेली में विधानसभा चुनाव के बाद करीब दो महीने पहले नई कमेटी की घोषणा हुई थी.मगर, गुटबाजी के चलते काफी विरोध था. इनके भंग होने के बाद दावेदार कोशिश में जुटे हैं. नई कमेटियों के गठन में नए लोगों को पद मिलने की उम्मीद है, तो वहीं पुराने पदाधिकारी भी एक बार फिर सपा हाईकमान का भरोसा जीतने को जुट गए हैं. इसके लिए सपा हाईकमान के साथ ही उनके इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों से दावेदार सिफारिश कराने में जुटे हैं. बरेली में निवर्तमान जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप हैं.

मगर, उनकी शिकायत काफी हैं.उनके विरोधियों ने कुछ विवादित वीडियो तक राष्ट्रीय अध्यक्ष को दे दिए हैं. मगर,अब जिला अध्यक्ष पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव हैं.हालांकि, पूर्व सांसद एवं जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव का भी नाम चल रहा हैं. मगर, वह बनने से इंकार कर रहे हैं.जिलाध्यक्ष पद के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष अगममौर्य, संजीव यादव, अरविंद यादव, आदेश यादव गुड्डू, सत्येंद्र यादव के साथ ही एक पार्टी के वर्तमान और पूर्व विधायक का भी नाम चल रहा है, तो वहीं करीब दो वर्ष से शमीम खां सुल्तानी महानगर अध्यक्ष हैं. मगर, अब पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद और जफर के साथ ही इकबाल रजा खां और चार पार्षद भी दौड़ में हैं. हालांकि, कदीर अहमद की उम्र बढ़ चुकीं है.इसलिए उनके नाम पर मुहर लगना मुश्किल है. जिले में संगठन भंग होने के बाद सपा का सियासी तापमान बढ़ गया है.

Also Read: Varanasi: 7 जुलाई को सवा 4 घंटे काशी में रहेंगे पीएम मोदी, प्रशासन ने PMO को भेजी परियोजनाओं की लिस्ट
निकाय और सदस्यता को लेकर जल्द गठन की उम्मीद

सपा की 15 जुलाई से सदस्यता शुरू होने की तैयारी है.इसके साथ ही कुछ महीनों बाद नगर निकाय चुनाव है.इसलिए संगठन जल्द गठन होने की उम्मीद है. नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को बनाने की कवायद को वर्तमान संगठन ने शुरू कर दी थी.इसका विरोध भी हो रहा था.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version