अखिलेश यादव-ममता बनर्जी का तीन मार्च को वाराणसी दौरा, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव सड़क मार्ग से शहर के लिए रवाना हो गए. सपा नेता ने बताया कि तीन मार्च को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का दौरा है. उनके कार्यक्रम की तैयारी देखने के लिए वाराणसी आगमन हुआ है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का पांच चरण पूरा हो चुका है. अब सभी पार्टियों के बड़े नेताओं का जोर पूर्वांचल की सीटों पर है. पूर्वांचल की दो चरणों में 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव छठे और सातवें चरण में होगा. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव सोमवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां सपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.
तीन मार्च को अखिलेश यादव- ममता बनर्जी का वाराणसी दौरा
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव सड़क मार्ग से शहर के लिए रवाना हो गए. सपा नेता ने बताया कि तीन मार्च को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का दौरा है. उनके कार्यक्रम की तैयारी देखने के लिए वाराणसी आगमन हुआ है.
Also Read: UP Election 2022: वाराणसी पहुंचे कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का दावा- यूपी में बदलाव आना निश्चित
मंगलवार से पूर्वांचल दौरे पर अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार से पूर्वांचल दौरे पर रहेंगे. वह मंगलवार को वाराणसी एयरपोर्ट आयेंगे. यहां से बलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. अब सभी पार्टियां पूर्वांचल में दौरा करके अपने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जोर लगा रही हैं.
पूर्वांचल की 100 से ज्यादा सीटों पर बचे दो चरण में चुनाव होगा. सभी पार्टियों को अच्छे से पता है कि लखनऊ की गद्दी पर बैठने के लिए पूर्वांचल में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना जरूरी है.
छठे चरण में 11 सीटें आरक्षित
बता दें, छठे चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर तीन मार्च को मतदान होगा. इसके लिये अधिसूचना चार फरवरी को जारी की गई थी. छठे चरण में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
छठे चरण में इन 10 जिलों में होगा मतदान
-
अम्बेडकरनगर
-
बलरामपुर
-
सिद्धार्थनगर
-
बस्ती
-
संतकबीर नगर
-
महराजगंज
-
गोरखपुर
-
कुशीनगर
-
देवरिया
-
बलिया
छठे चरण में दो करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता
पिछले पांच जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार छठे चरण में कुल दो करोड़ 14 लाख 62 हजार 816 मतदाता हैं. इसमें एक करोड़ 14 लाख 63 हजार 113 पुरुष मतदाता, 99 लाख 98 हजार 383 महिला मतदाता और एक हजार 320 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी